ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला नवजात, राहगीरों ने पहुंचाया जिला अस्पताल - mp news

जिलें के शाहनगर में झाडियों के पीछे एक नवजात मिला है. जिसे राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसकी हालात नाजुक बनी है.

झाड़ियों में मिला नवजात
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:28 PM IST

पन्ना। जिले के शाहनगर से एक नवजात के झाड़ियों से मिलने का मामला सामने आया है. नवजात बालक को कोई जंगल में झाड़ियों में छोड़ गया था. जिसे वहां से गुजरते चौकीदार ने देख लिया. फिलहाल नवजात जिला अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज जारी है.

झाड़ियों में मिला नवजात

पन्ना-कटनी मार्ग पर शाहनगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर झाडियों में मिले एक नवजात की रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे चौकीदार ने उठाया.जिसके बाद उसे राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां उसकी हालात गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.जहां डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही है

पन्ना। जिले के शाहनगर से एक नवजात के झाड़ियों से मिलने का मामला सामने आया है. नवजात बालक को कोई जंगल में झाड़ियों में छोड़ गया था. जिसे वहां से गुजरते चौकीदार ने देख लिया. फिलहाल नवजात जिला अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज जारी है.

झाड़ियों में मिला नवजात

पन्ना-कटनी मार्ग पर शाहनगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर झाडियों में मिले एक नवजात की रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे चौकीदार ने उठाया.जिसके बाद उसे राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां उसकी हालात गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.जहां डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही है

Intro:सड़क किनारे जंगली झाड़ियों के बीच लावारिश हलात मे पड़ा मिला नवजात शिशु,,,,
पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग में शाहनगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर शाहनगर से पन्ना की ओर जाते समय शासकीय नर्सरी संजय निकुंज आमा के समीप सड़क किनारे सुबह 6 बजे के लगभग अनुसंधान विस्तार वृत इकाई पन्ना रोपणी आमा शाहनगर के चौकीदार सहदेव बर्मन और इमरत रजक चौकीदार प्रति दिनो की भांति सुबह-सुबह घूमने के लिए जा रहे थे जैसे संजय निकुंज आमा नर्सरी के पास पहुंचे तो सड़क किनारे नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर एकाएक पैर ठिठक कर रुक गए और नवजात शिशु के रोने की आवाज जहां से आ रही थी उसे गौर से सुनने पर पाया कि सड़क किनारे झाड़ियों के बीच बच्चे की रोने की आवाज आ रही है जाकर देखा तो एक नवजात शिशु झाड़ियों के बीच कपड़ो मे लिपटा पड़ा हुआ है नवजात शिशु बालक था जिसे चौकीदार द्वारा इधर उधर नजर डाला तो दूर-दूर तक वहां कोई नहीं था तब जाकर चौकीदार ने दूरभाष के माध्यम से 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी चौकीदार द्वारा नवजात शिशु को 108एम्बुलेन्स वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर लाया गया जहां पर नवजात शिशु ठंड लगने से कांप रहा था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है जिसे 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से पन्ना भेज दिया गया है इस तरह नव जात शिशु को पैदा करने वाली माता लावारिश हाल मे मरने को जंगली झाड़ी मे छोड़ दिया गया ग़नीमत रही कि किसी जंगली जनवरो की नजर नही पड़ी नही तो नवजात शिशु का क्या हाल होता ऐसे कलयुगी माता को जिसने भी सुना धिक्कारा।

Bait :बी. एस. परिहार
S. D. O. P. पवईBody:सड़क किनारे जंगली झाड़ियों के बीच लावारिश हलात मे पड़ा मिला नवजात शिशु,,,,
पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग में शाहनगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर शाहनगर से पन्ना की ओर जाते समय शासकीय नर्सरी संजय निकुंज आमा के समीप सड़क किनारे सुबह 6 बजे के लगभग अनुसंधान विस्तार वृत इकाई पन्ना रोपणी आमा शाहनगर के चौकीदार सहदेव बर्मन और इमरत रजक चौकीदार प्रति दिनो की भांति सुबह-सुबह घूमने के लिए जा रहे थे जैसे संजय निकुंज आमा नर्सरी के पास पहुंचे तो सड़क किनारे नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर एकाएक पैर ठिठक कर रुक गए और नवजात शिशु के रोने की आवाज जहां से आ रही थी उसे गौर से सुनने पर पाया कि सड़क किनारे झाड़ियों के बीच बच्चे की रोने की आवाज आ रही है जाकर देखा तो एक नवजात शिशु झाड़ियों के बीच कपड़ो मे लिपटा पड़ा हुआ है नवजात शिशु बालक था जिसे चौकीदार द्वारा इधर उधर नजर डाला तो दूर-दूर तक वहां कोई नहीं था तब जाकर चौकीदार ने दूरभाष के माध्यम से 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी चौकीदार द्वारा नवजात शिशु को 108एम्बुलेन्स वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर लाया गया जहां पर नवजात शिशु ठंड लगने से कांप रहा था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है जिसे 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से पन्ना भेज दिया गया है इस तरह नव जात शिशु को पैदा करने वाली माता लावारिश हाल मे मरने को जंगली झाड़ी मे छोड़ दिया गया ग़नीमत रही कि किसी जंगली जनवरो की नजर नही पड़ी नही तो नवजात शिशु का क्या हाल होता ऐसे कलयुगी माता को जिसने भी सुना धिक्कारा।

Bait :बी. एस. परिहार
S. D. O. P. पवईConclusion:सड़क किनारे जंगली झाड़ियों के बीच लावारिश हलात मे पड़ा मिला नवजात शिशु,,,,
पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग में शाहनगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर शाहनगर से पन्ना की ओर जाते समय शासकीय नर्सरी संजय निकुंज आमा के समीप सड़क किनारे सुबह 6 बजे के लगभग अनुसंधान विस्तार वृत इकाई पन्ना रोपणी आमा शाहनगर के चौकीदार सहदेव बर्मन और इमरत रजक चौकीदार प्रति दिनो की भांति सुबह-सुबह घूमने के लिए जा रहे थे जैसे संजय निकुंज आमा नर्सरी के पास पहुंचे तो सड़क किनारे नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर एकाएक पैर ठिठक कर रुक गए और नवजात शिशु के रोने की आवाज जहां से आ रही थी उसे गौर से सुनने पर पाया कि सड़क किनारे झाड़ियों के बीच बच्चे की रोने की आवाज आ रही है जाकर देखा तो एक नवजात शिशु झाड़ियों के बीच कपड़ो मे लिपटा पड़ा हुआ है नवजात शिशु बालक था जिसे चौकीदार द्वारा इधर उधर नजर डाला तो दूर-दूर तक वहां कोई नहीं था तब जाकर चौकीदार ने दूरभाष के माध्यम से 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी चौकीदार द्वारा नवजात शिशु को 108एम्बुलेन्स वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर लाया गया जहां पर नवजात शिशु ठंड लगने से कांप रहा था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है जिसे 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से पन्ना भेज दिया गया है इस तरह नव जात शिशु को पैदा करने वाली माता लावारिश हाल मे मरने को जंगली झाड़ी मे छोड़ दिया गया ग़नीमत रही कि किसी जंगली जनवरो की नजर नही पड़ी नही तो नवजात शिशु का क्या हाल होता ऐसे कलयुगी माता को जिसने भी सुना धिक्कारा।

Bait :बी. एस. परिहार
S. D. O. P. पवई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.