पन्ना। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में इन दिनों काम चल रहा है, लेकिन रोड ठेकेदार द्वारा सड़क की लंबाई कम कर देने के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. एक बार फिर से पन्ना जिले के एनएच 39 रोड में डंपर और ट्रॉला में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्राला सड़क के बीचो बीच फंस गया और सड़क दोनों तरफ से जाम हो गई.
जिले के देवेंद्र नगर से लेकर मडला ग्राम तक जो रोड का कार्य किया जा रहा है उसमें हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जहां डंपर और ट्रॉला के बीच हुई टक्कर के चलते यातायात करीब 5 घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा. लोगों का कहना है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है. जाम की वजह से कई यात्री फंसे हुए हैं.
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी की माने तो घटना सुबह की है, जब ये पूरा हादसा हुआ, जिसके बाद जाम लगने की वजह से पन्ना सतना मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया. हालांकि प्रशासन जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन 5 घंटे बीत जाने के बाद भी जाम नहीं खुल सका. वहीं जिम्मेदार अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.