पन्ना। रत्नों की धरती पन्ना बेशकीमती हीरों के लिए देश दुनिया मे विश्व विख्यात है. इस धरती में कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अंदाज लगाना मुश्किल है. पन्ना में एक हीरा खदान संचालक राहुल अग्रवाल की किस्मत उस समय चमक गई, जब 8 माह से चल रही उसकी खदान में अचानक एक हीरा मिल गया. हीरा मिलने के बाद राहुल और उनके साथी खुशी से झूम उठे और हीरा कार्यालय पहुंच कर हीरा जमा किया.
50 लाख है हीरे की कीमत
राहुल अग्रवाल पिछले 8 माह से खदान का संचालन कर रहे थे. उनकी लगातार मेहनत और किस्मत ने उन्हें रातोंरात लखपति बना दिया. राहुल को मिला 13.21 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख से बताई जा रही है.
राहुल अग्रवाल के पिता कृष्ण अग्रवाल एक मध्यम वर्ग के व्यापारी है और परिवार की आर्थिक स्तिथि भी ठीकठाक थी, लेकिन एक मध्यम परिवार के 25 वर्षीय राहुल ने बताया कि जब से उसे हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा मिला तभी उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खदान में मेहनत की और रत्नगर्भा धरती ने राहुल की मेहनत का फल दिया.