पन्ना। जिले में बैंक से रुपयों से भरा बैग चोरी का मामला एक बार फिर सामने आया है. मामला अमानगंज थाना के सेंट्रल बैंक का है जहां पर मोटर साइकिल व्यापारी जैसे ही पैसा जमा करने पहुंचा वैसे ही एक नाबालिग अपने 2 अन्य साथियों के साथ 5 लाख से भी अधिक रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया, जैसे ही व्यापारी को पता चला तो बैंक में हड़कंप मच गया. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें तीन लोग भागते दिखाई दे रहे हैं. वहीं जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी पुलिस अधीक्षक पन्ना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारों ओर से इलाके की नाकेबंदी की गई.
जिले के बैंकों में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है लेकिन इस घटना ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. किस तरह आसानी से बैंक से ही लूट और चोरी हो रही है. जब बैंक के अंदर लोग सुरक्षित नहीं हैं तो और कहां सुरक्षित होंगे.
बाइक एजेंसी के मालिक अमानगंज निवासी शमशेर चंद असाटी का कहना है कि वह विक्रय का पैसा बैंक में जमा करने पहुंचे थे. कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाने कैश काउंटर और ग्राहकों के बीच सोफा लगा दिया जैसे ही सोफा में व्यापारी ने बैग रखा, नजर का फेर पड़ते ही एक नाबालिग बैग लेकर भाग गया और उसके पीछे-पीछे उसके दो अन्य साथी भी भाग गए. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.