पन्ना। जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर पन्ना-कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के पास बनी रेलिंग के नीचे जंगल की झाड़ियों में भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में फेंके गए निरोध के पैकेट पाए गए हैं. जब लोग वहां प्रतिदिन की तरह घूमने जा रहे थे, तब सड़क के किनारे लोगों ने निरोध के इन पैकेटों को देखा, जिनमें उनकी समाप्ति अवधि मई 2022 पाई गई है.
पन्ना-कटनी राज्य मार्ग पर भारी मात्रा में मिले कॉन्डम के पैकेट - unclaimed packet of condoms
पन्ना-कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के जंगलों में भारी मात्रा में निरोध के पैकट पाए गए हैं, जिनकी एक्सपायरी डेट मई 2020 है.
पन्ना-कटनी राज्य मार्ग पर मिले लावारिस निरोध के पैकट
पन्ना। जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर पन्ना-कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के पास बनी रेलिंग के नीचे जंगल की झाड़ियों में भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में फेंके गए निरोध के पैकेट पाए गए हैं. जब लोग वहां प्रतिदिन की तरह घूमने जा रहे थे, तब सड़क के किनारे लोगों ने निरोध के इन पैकेटों को देखा, जिनमें उनकी समाप्ति अवधि मई 2022 पाई गई है.
Intro:पन्ना।
एंकर :- जनसंख्या स्थितिकरण के लिए सरकार द्वारा परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए विविध कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों तथा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से परिवार नियोजन के लिए उपयोग किए जाने वाले कंडोम के पैकेट का निशुल्क वितरण लोगों को किया जाता है परिवार नियोजन में उपयोग की जाने वाली इस सामग्री को लोग बगैर किसी असुविधा के प्राप्त कर सकें इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्थानों में बॉक्स भी स्थापित किए जाते हैं शासन द्वारा परिवार नियोजन की सामग्री के लिए लाखों रुपए की राशि खर्च की जाती है लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते परिवार नियोजन के कार्यक्रम पर तब बड़ा सवाल खड़ा होता है। Body:जब लाखों रुपए की कीमत की सामग्री को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जगह उसे कूड़ा करकट समझ कर करचरदान में फेंक दिया जाता है। पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर पन्ना कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के पास बनी रेलिंग के नीचे स्थित जंगल की झाड़ियों में भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में फेंके गए निरोध के पैकेट पाए गए जब लोग वहां प्रतिदिन की तरह घूमने जा रहे थे अब सड़क के किनारे लोगों ने निरोध के इन पैकेटों को पड़े देखा जिनमें उनकी समाप्ति अवधि मई 2022 पाई गई।Conclusion:वही जब इस पूरे मामले में सीएमएचओ से बात की गई तो उनका कहना था कि सैंपल प्राप्त करके एड्स के नोडल अधिकारी के द्वारा जानकारी ली गई है तो पता चला है कि एक एनजीओ को यह निरोध दिए गए थे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बाइट :- 1 डॉ. एल.के.तिवारी (सीएमएचओ पन्ना)
एंकर :- जनसंख्या स्थितिकरण के लिए सरकार द्वारा परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए विविध कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों तथा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से परिवार नियोजन के लिए उपयोग किए जाने वाले कंडोम के पैकेट का निशुल्क वितरण लोगों को किया जाता है परिवार नियोजन में उपयोग की जाने वाली इस सामग्री को लोग बगैर किसी असुविधा के प्राप्त कर सकें इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्थानों में बॉक्स भी स्थापित किए जाते हैं शासन द्वारा परिवार नियोजन की सामग्री के लिए लाखों रुपए की राशि खर्च की जाती है लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते परिवार नियोजन के कार्यक्रम पर तब बड़ा सवाल खड़ा होता है। Body:जब लाखों रुपए की कीमत की सामग्री को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जगह उसे कूड़ा करकट समझ कर करचरदान में फेंक दिया जाता है। पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर पन्ना कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के पास बनी रेलिंग के नीचे स्थित जंगल की झाड़ियों में भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में फेंके गए निरोध के पैकेट पाए गए जब लोग वहां प्रतिदिन की तरह घूमने जा रहे थे अब सड़क के किनारे लोगों ने निरोध के इन पैकेटों को पड़े देखा जिनमें उनकी समाप्ति अवधि मई 2022 पाई गई।Conclusion:वही जब इस पूरे मामले में सीएमएचओ से बात की गई तो उनका कहना था कि सैंपल प्राप्त करके एड्स के नोडल अधिकारी के द्वारा जानकारी ली गई है तो पता चला है कि एक एनजीओ को यह निरोध दिए गए थे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बाइट :- 1 डॉ. एल.के.तिवारी (सीएमएचओ पन्ना)