पन्ना। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन और विरोध जारी है. इस कानून को लेकर मध्यप्रदेश में कई जिलों में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पन्ना में भी संशोधित नागरिकता कानून का विरोध जारी है. पन्ना में धारा-144 लगा दी गई है. इसके बाद भी मुस्लिम समाज ने सड़क पर उतराकर विरोध प्रदर्शन किया.
मुस्लिम समाज के लोग ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर CAA और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद की तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर CAA को रोकने की मांग की.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. तहसीलदार सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके.
मुस्लिम समाज का कहना है कि बाबा साहब ने जो संविधान लिखा था, उसमें सभी धर्म को एक समानता दी गई थी लेकिन इस कानून के धर्म विशेष को प्राथमिकता नही दी जा रही है.