पन्ना। कोरोना महामारी के बीच अब मलेरिया का भी खतरा बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए विभाग अलर्ट हो गया है. बारिश में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जरुरी सतर्कता बरतने और लोगों को जागरूक करने के लिए मलेरिया रथ इन दिनों गांव-गांव घूम रहा है. इस रथ के साथ चल रहे मलेरिया एवं फाइलेरिया विभाग के मैदानी कर्मचारी गांवों में घूमने के दौरान मिलने वाले संभावित मरीजों की रक्त पट्टी (स्लाइड) भी मलेरिया जांच के लिए तैयार कर रहे हैं. जिससे एक साथ दो काम हो रहे हैं. अजयगढ़ ब्लॉक में मलेरिया और फाइलेरिया के अधिक मरीज मिलते हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी की मानें तो मलेरिया रथ अजयगढ़ क्षेत्र के भरवारा, नयागांव और दुर्गापुर गांवों में मलेरिया और मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी गई. उन्हें मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया आदि के लक्षण भी बताए गए, मच्छरों से बचाव के तरीके और उन्हें पैदा होने से रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय की भी जानकारी दी गई. मलेरिया रथ भ्रमण के दौरान दो लोग मलेरिया ग्रसित मिले हैं.
वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी और आगामी दिनों में बारिश होने पर मच्छर जनित बीमारियों के खतरे के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए उनसे अपना हर संभव बचाव करने की अपील भी की गई है. ताकि लोग इस घातक बीमारी से अपने आप को बचा सकें, मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत का कहना है कि अन्य विभागों से भी समन्वय बैठा कर मलेरिया से बचाव के लिए कार्य किए जाएंगे, ताकि लोग मलेरिया से बच सकें. इस दौरान भी लोगों को मास्क आदि पहनने की सलाह दी जाएगी.