पन्ना। प्रदेश के कई जिलों में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है, जिससे जिले के किसान परेशान हैं. आए दिन जिले में कहीं न कहीं टिड्डियों के ढेरा डालने की जानकारी कृषि विभाग को मिल रही है और कृषि विभाग का अमला टिड्डियों के ठिकानें का पता लगाते हुए उस पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं बीते दिन पन्ना जिले के पवई और शाहनगर विकासखण्ड में टिड्डियों का आतंक देखने को मिला है.
पवई और शाहनगर के बनौली, नांदन, रैयासांटा और टपरियन गांव में बड़ी संख्या में टिड्डियों के ढेरा डालने की जानकारी कृषि विभाग को मिली. वहीं जानकारी लगते ही कृषि विभाग के उपसंचालक एपी सुमन के निर्देशन और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आरके मौर्य के मार्गदर्शन में पवई कृषि विभाग की टीम वहां पहुंची. इस दौरान टीम ने फायरब्रिगेड गाड़ी की मदद से लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्रफल में बैठे टिड्डी दल पर लेम्डा दवा का छिड़काव कर उसे नष्ट किया है. बहरहाल टिड्डियों के आक्रमण से कहीं भी किसी प्रकार की कोई क्षति होना नहीं बताया गया है, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़े- पन्ना में फिर हुई टिड्डी दल की एंट्री, किसान दिखे परेशान
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल ने आक्रमण कर किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है. जिससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. टिड्डी दल ने जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं, वहीं किसानों में भी चिंता की लहर देखी जा रही है. पन्ना जिले में कुछ समय पहले ही टिड्डी दल का आक्रमण हुआ है, जिसे स्थानीय निवासियों ने विभिन्न उपायों के जरिए भगाया था. जिसके बाद एक फिर से जिले में टिड्डी दल देखा गया है.