पन्ना। जिले के लिए उपलब्धी कहे जाने वाले ट्रामा सेंटर का उद्धघाटन तो हो गया पर इसमें अभी तक मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो पाया है. शुभारंभ के बाद से ही ट्रामा सेंटर में ताला जड़ा हुआ है. जिसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि जैसे सरकार ने इसे केवल अपनी उपलब्धी बताने के लिए बिन तैयारियों के इस का लोकार्पण कर दिया हो.
मामले में सिविल सर्जन आर.एस. त्रिपाठी का कहना है कि पीआईयू के माध्यम से ट्रामा सेंटर को बनाया है. छोटी-मोटी टेक्निकल समस्याओं के चलते इसे अभी हैंडओवर नहीं किया गया, जैसे ही विभाग का इंजीनियर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेता है, उसमें इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
ट्रामा सेंटर का उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त लोगों को जल्द उपचार उपलब्ध कराना था, लेकिन अधिकारियों और नेताओं की वाहवाही लूटने के लिए अधूरी तैयारियों के साथ, समय से पहले इसका लोकार्पण कर दिया गया. जबकी यहां अभी तक ओपीडी तक कि व्यवस्था नहीं है. यहां इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजो को केवल मायुसी ही हाथ लगती है. जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण 17 सितंबर प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया था. कार्यक्रम में खजुराहो सांसद बीडी. शर्मा, पन्ना कलेक्टर और अन्य अधिकारी शामिल हुए थे.