पन्ना। इन दिनों पन्ना की जमीन लगातार हीरे उगल रही है, पिछले एक माह में पन्ना जिले में चार बड़े उज्जवल किस्म के हीरे, हीरा कार्यालय में जमा किए गए हैं. गुरूवार को भी एक मजदूर को जेम्स क्वालिटी का 6.92 कैरेट का हीरा मिला है, जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा किया है. जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को लगी सभी बेहद खुश नजर आए और हीरा मिलने वाले व्यक्ति और उनके परिवार वालों में खुशी का माहौल है.
पढ़ें: मध्यप्रदेश : चमकी मजदूरों की किस्मत, खुदाई में मिले लाखों के हीरे
संदीप का कहना है कि हीरा से मिलने वाले पैसों से वह भविष्य में नौकरी की तैयारी करेगा और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में यह रकम लगाएगा. वहीं हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह का कहना है कि यह हीरा जेम्स क्वालिटी का है. पिछले एक माह में चार बड़े हीरे, हीरा कार्यालय में जमा किए गए हैं. जिन्हें आगे होने वाली नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों में से रॉयल्टी काटकर बाकी पैसे हीरा मिलने वाले लोगों को दे दिए जाएंगे.
तीन नवंबर को दो लोगों की चमकी किस्मत
कहावत है कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है और कुछ ऐसा ही आज देखने मे मिला जहां हीरों की नगरी पन्ना में तीन नवंबर को एक साथ दो किसानों की किस्मत चमकी और रातोंरात दोनों ही किसान लखपति बन गए. दोनों किसानों को अलग-अलग जगह से हीरे मिले हैं. पहला हीरा निजी भूमि पर किसान दिलीप मिस्त्री को मिला, जो 7.44 कैरेट का है, जो जरुआपुर में निजी भूमि पर हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान में लगाए हुए था. वहीं दूसरा हीरा पटी बजरिया के कृष्णकल्यानपुर की उथली हीरा खदान से लखन यादव को मिला, जो करीब 14.95 कैरेट का है. दोनों ही हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं.
पढ़ेंः हीरों की नगरी पन्ना में चमकी दो किसानों की किस्मत, रातोंरात बने लखपति
29 अक्टूबर को मिला 7.2 कैरेट हीरा
29 अक्टूबर को एक मजदूर को 7.2 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला था. मजदूर बलवीर सिंह यादव ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी बजरिया स्थित कृष्णा कल्याणपुर में खुदाई की थी, जहां पहले छोटा हीरा मिला था, लेकिन एक माह बाद जब बलवीर खदान में गया, तो उसे एक चमचमाता हुआ हीरा मिला, जिसे देखने के बाद बलवीर और उसके परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं था. मजदूर ने तत्काल हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया.