ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, मजदूर के बेटे ने 500 में से 468 अंक किए हासिल

पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले मजदूर के बेटे ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Student Ramayash Omre
छात्र रामयश ओमरे
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 10:35 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा होते ही एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. इस कड़ी में पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले मजदूर के बेटे ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.

मजदूर के बेटे ने 500 में से 468 अंक किए हासिल

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ से पढ़ाई कर छात्र रामयश ने अपने माता पिता व शिक्षकों का नाम रोशन किया है. अजयगढ़ के गटना गांव में एक साधारण मजदूर का बेटा रामयश ओमरे ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 500 में 468 अंक हासिल कर 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है. छात्र रामयश की इस उपलब्धि से छात्र के परिजन बेहद खुश हैं.

रामयश ओमरे का प्रदेश में आठवां स्थान आने पर स्कूल के शिक्षकों सहित अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र को आशीर्वाद देते हुए बधाई दी. इस दौरान उसका मुंह मीठा कराया गया. इस दौरान छात्र ने कहा कि अगर सरकार आगे मदद करती है तो वह आईएएस की तैयारी करना चाहता है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स को निराश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. फेल होने वाले स्टूडेंट्स को 'रूक जाना नहीं' योजना के तहत पुन:परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा एमपी सरकार ने मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की भी घोषणा की है.

पन्ना। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा होते ही एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. इस कड़ी में पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले मजदूर के बेटे ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.

मजदूर के बेटे ने 500 में से 468 अंक किए हासिल

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ से पढ़ाई कर छात्र रामयश ने अपने माता पिता व शिक्षकों का नाम रोशन किया है. अजयगढ़ के गटना गांव में एक साधारण मजदूर का बेटा रामयश ओमरे ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 500 में 468 अंक हासिल कर 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है. छात्र रामयश की इस उपलब्धि से छात्र के परिजन बेहद खुश हैं.

रामयश ओमरे का प्रदेश में आठवां स्थान आने पर स्कूल के शिक्षकों सहित अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र को आशीर्वाद देते हुए बधाई दी. इस दौरान उसका मुंह मीठा कराया गया. इस दौरान छात्र ने कहा कि अगर सरकार आगे मदद करती है तो वह आईएएस की तैयारी करना चाहता है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स को निराश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. फेल होने वाले स्टूडेंट्स को 'रूक जाना नहीं' योजना के तहत पुन:परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा एमपी सरकार ने मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की भी घोषणा की है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.