पन्ना। शहर के कोतवाली थाना के ढहलान चौकी में 32 साल के युवक संतोष कुशवाहा का 3 दिन पहले शव मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी और एक अन्य महिला साथी ने मिलकर संतोष कुशवाहा का गला घोंटकर हत्या की थी. बता दें कि मृतक का आरोपी इंद्र कुमार कुशवाहा की पत्नी खुशाली कुशवाहा के साथ शादी के पहले अवैध संबंध थे. शादी के बाद भी संतोष खुशाली को परेशान करता था.
खुशाली ने परेशान होकर अपने पति और महिला साथी के साथ प्लानिंग करके संतोष कुशवाहा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया था. इस पूरे हत्याकांड में आरोपी महिला का 7 महीने के मासूम को भी मां-बाप की सजा भुगतनी पड़ेगी. बच्चे की उम्र कम होने से वो भी अपनी मां के साथ जेल में रहेगा. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि, इस बारे में न्यायालय के विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है.