पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना के ग्राम पंचायत मकरी कुठार में सरपंच और पूर्व सचिव ने मिलकर गांव की ही आदिवासी महिला बसन्ता सेन की निजी पट्टे की जमीन पर अवैध उत्खनन करा दिया. 15 लाख की लागत से फसल सुरक्षा दीवार बनाने के लिये बिना खनिज की रॉयल्टी के पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे पहले भी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं. सामुदायिक शौचालय में अनियमितता है, रास्ता नहीं देना, जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को खुले मैदान में शौच के लिये जाना पड़ता है.
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा
सरपंच और पूर्व सचिव पर आरोप है कि उन्होंने प्राथमिक शाला गोड़न टोला की बाउंड्री वॉल का पैसा निकाल कर बंदर बांट कर लिया. मामले को लेकर जब कलेक्टर पन्ना से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि शासन की अनुमति के बिना किसी भी तरह का अवैध उत्खनन नहीं हो सकता. मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है, माइनिंग डिपार्टमेंट वहां जाकर कार्रवाई करेगा और जो भी अवैध दोषी हैं उनके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही जो खनिज है, उसको भी जब्त कर आरोपियों पर अर्थदंड लगाया जाएगा. श्रम आधिकारी ने भी कहा कि इस संबंध में जांच करके जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.