ETV Bharat / state

वापस लौटे मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, प्रशासन ने पहुंचाया घर

कई जिलों और राज्यों से पन्ना के सिमरिया पहुंचे मजदूरों का जिला प्रशासन ने चेकअप कराने के बाद उन्हें उनके गांव पहुंचाया.

Health check up of returned migrant laborers simriya panna
पन्ना
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:00 PM IST

पन्ना। लॉकडाउन के चलते अपने घरों के लिए महानगरों से लौट रहे प्रवासियों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसी के चलते जिले के सिमरिया में दमोह से 48, सागर से 132, झाबुआ से 1, अलीराजपुर से 1, मुंबई से 2 और गुजरात से भी प्रवासी मजदूर पहुंचे.

Health check up of returned migrant laborers simriya panna
वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने पहुंचाया घर

पन्ना जिले के प्रवासी मजदूर बस के माध्यम से दमोह मार्ग से सिमरिया मंडी पहुंचे थे. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका चेकअप किया गया. इसके बाद पवई एसडीम अभिषेक सिंह और सिमरिया तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह ने भोजन की व्यवस्था की.

हालांकि इसके बाद बस के माध्यम से जिले में निवासरत मजदूरों को गांव-गांव भेजा गया और समझाइश दी गई कि घर से बाहर ना निकले और घरों में ही क्वॉरेंटाइन रहे.

पन्ना। लॉकडाउन के चलते अपने घरों के लिए महानगरों से लौट रहे प्रवासियों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसी के चलते जिले के सिमरिया में दमोह से 48, सागर से 132, झाबुआ से 1, अलीराजपुर से 1, मुंबई से 2 और गुजरात से भी प्रवासी मजदूर पहुंचे.

Health check up of returned migrant laborers simriya panna
वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने पहुंचाया घर

पन्ना जिले के प्रवासी मजदूर बस के माध्यम से दमोह मार्ग से सिमरिया मंडी पहुंचे थे. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका चेकअप किया गया. इसके बाद पवई एसडीम अभिषेक सिंह और सिमरिया तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह ने भोजन की व्यवस्था की.

हालांकि इसके बाद बस के माध्यम से जिले में निवासरत मजदूरों को गांव-गांव भेजा गया और समझाइश दी गई कि घर से बाहर ना निकले और घरों में ही क्वॉरेंटाइन रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.