पन्ना। जिले में भोले भाले लोगों से एटीएम बदलकर ठगी करने वाले शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 60 हजार रुपए नकद, चार स्मार्टफोन एवं 40 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. बता दें कि लगातार शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे. उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया था.
आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
टीम ने आरोपियों की तलाश और पता राशि के लिए एटीएम बूथ के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और साइबरसेल को भी आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद साइबर सेल और मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उक्त संदेही व्यक्ति कार से सतना से पन्ना की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान कार रोककर सवार व्यक्तियों के नाम और पते पूछे और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 40 एटीएम कार्ड, 60 हजार नकद और 4 एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए. वहीं पुलिस टीम द्वारा देवेंद्रनगर में एटीएम बदलकर ठगी करने की वारदात के बारे में पूछताछ किए जाने पर उन्होंने वारदात को कबूल कर लिया है.