पन्ना। मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह महदेले का ट्वीट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कुसुम महेदले ने ट्वीट कर पन्ना सतना नेशनल हाईवे -39 में चल रहे सड़क चौड़ीकरण पर सवाल उठाए हैं और नेशनल हाईवे के निर्माण को घटिया निर्माण कार्य बताया है. इसके साथ ही ठेकेदार की जांच कर उसे ब्लैक लिस्टेड करने की बात भी कही है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पन्ना सतना रोड का फोर लाइन चौड़ीकरण नहीं किया गया, फोर लाइन हाईवे का काम घटिया निर्माण हो रहा है जो जांच का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने कट प्रथा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे कट प्रथा के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है. लेकिन जैसा सुना है कि किसी को 20 तो किसी को 30 प्रतिशत देना पड़ता है. यह कानूनन अपराध है और इस प्रथा को बंद होना चाहिए और जो घटिया कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
विवादों में नेशनल हाईवे सड़क निर्माण
पन्ना सतना नेशनल हाईवे-39 का चौड़ीकरण कार्य शुरू से ही विवादों में बना हुआ है. निर्माण एजेंसी के द्वारा कहीं चौड़ी तो कहीं सकरी सड़क बनाई गई है. इसके साथ ही पानी की निकासी में भी भारी अनियमितताएं बरती गई हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं. बावजूद इसके ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसके साथ ही कई लोगों के द्वारा जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी अपनी जमीन नहीं देने की बातें भी सामने आ चुकी हैं.