पन्ना। पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले अन्तराज्जीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 अवैध कट्टा, 5 जिंदा कारतूस 6 जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ) 6 जिलेटिन कैप और 3 मोटर साइकिलें भी जब्त की है. ये आरोपी पन्ना सहित कई शहरों से बैंकों के पास रैकी कर रुपयों से भरे बैगो को चोरी करने की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है. इन आरोपियों के द्वारा पन्ना जिले के अमानगंज थाना के गल्ला व्यपारी की दुकान से पैसों से भरी गुल्लक एवं बैंक के बाहर से रुपयों से भरे बैग को बैंक के बाहर से मोटाइसकिल से चोरी करने की भी वारदात को अंजाम दे चुके है. पुलिस के द्वारा आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है.
योजना से पहले गिरफ्तारी
पन्ना पुलिस अधीक्षक कहना है कि 19 फरवरी के रात्रि में थाना प्रभारी धरमपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 5 लोग चंदीदाई की पहाड़ियों के पास टेकनपुर-धरमपुर के जंगल वाले रोड के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करके खेतों के पास डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.
शराब पिला दोस्तों ने किया गैंगरेप, घुमाने ले गये थे भेड़ाघाट
पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक के लिए चंदीदाई की पहाड़ियों के पास रोड किनारे मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम छुपते छुपाते हुए पहुंचा जहां पर चंदीदाई की पहाड़ियों के पास तीन मोटर साइकिल खड़ी दिखी. जिनके पास पहुंचकर पुलिस टीमों को रोड के किनारे 5 संदिग्ध व्यक्ति आपस में खोरा बैंक में डकैती डालने की बातें कर रहे थे. तभी पुलिस द्वारा उन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और पांचों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा.