ETV Bharat / state

पन्ना: खरीदी केंद्र में नहीं हो रही चने की तुलाई, किसानों में भारी आक्रोश - पन्ना का खरीदी केंद्र कुंवरपुर

शासन के अनुसार 15 जून चना खरीदी की अंतिम तारीख है, जबकि किसानों के अनाज की अबतक तुलाई नहीं की गई है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश है.

Outrage among farmers due to non-purchase of gram in the procurement center.
खरीदी केंद्र में चने की खरीदी न होने से किसानों में आक्रोश
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:48 PM IST

पन्ना। जिले के पवई विकासखंड के खरीदी केंद्र कुंवरपुर में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. शासन के अनुसार 15 जून चना खरीदी की अंतिम तारीख है, जबकि किसानों का अनाज अभी तक तौला नहीं गया है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश है. जबकि किसानों का कहना है कि कुंवरपुर में उल्टा व्यापारियों का घटिया किस्म का चना तौला गया है, और किसानों का अच्छा चना नहीं तौला जा रहा है.

Outrage among farmers due to non-purchase of gram in the procurement center.
खरीदी केंद्र में चने की खरीदी न होने से किसानों में आक्रोश

जबकि कुंवरपुर खरीदी केंद्र में किसान पिछले कई दिनों से तुलाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्र प्रभारी और सर्वेयर की लापरवाही से किसान परेशान हैं जो तुलाई बंद किए हुए हैं. जबकि किसानों का कहना है कि सर्वेयर ने भ्रष्टाचार किया हुआ और किसानों को परेशान किया जा रहा है.

वैसे पन्ना जिले के कलेक्टर ने बीते दिन खरीदी केंद्रों के प्रभारियों पर कार्रवाई भी की है. लेकिन खरीदी केंद्र कुंवरपुर के भ्रष्टाचारियों पर अबतक कार्रवाई नहीं की गई है.

पन्ना। जिले के पवई विकासखंड के खरीदी केंद्र कुंवरपुर में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. शासन के अनुसार 15 जून चना खरीदी की अंतिम तारीख है, जबकि किसानों का अनाज अभी तक तौला नहीं गया है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश है. जबकि किसानों का कहना है कि कुंवरपुर में उल्टा व्यापारियों का घटिया किस्म का चना तौला गया है, और किसानों का अच्छा चना नहीं तौला जा रहा है.

Outrage among farmers due to non-purchase of gram in the procurement center.
खरीदी केंद्र में चने की खरीदी न होने से किसानों में आक्रोश

जबकि कुंवरपुर खरीदी केंद्र में किसान पिछले कई दिनों से तुलाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्र प्रभारी और सर्वेयर की लापरवाही से किसान परेशान हैं जो तुलाई बंद किए हुए हैं. जबकि किसानों का कहना है कि सर्वेयर ने भ्रष्टाचार किया हुआ और किसानों को परेशान किया जा रहा है.

वैसे पन्ना जिले के कलेक्टर ने बीते दिन खरीदी केंद्रों के प्रभारियों पर कार्रवाई भी की है. लेकिन खरीदी केंद्र कुंवरपुर के भ्रष्टाचारियों पर अबतक कार्रवाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.