पन्ना। सिमरिया थाना के हरदुआ पुलिस चौकी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर सड़क पर चक्का जाम किया. साथ ही पुलिस चौकी में घुसकर उपद्रव और हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई की है.
बता दें कि, वेन ने सड़क किनारे बैठे सुखपाल अहिरवार को जोरदार ठोकर मार दी थी, जिसे गंभीर हालात में इलाज के लिए दमोह अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इसी बात से गुस्साए परिजन और गांववासियों ने पुलिस चौकी के पास सड़क पर शव रख कर चक्काजाम किया, साथ जमकर उपद्रव किया. उपद्रवियों ने पुलिस चौकी हरदुवा के अंदर घुसकर वाहन मालिक को बाहर निकाल कर जमकर पिटाई की और चौकी के अंदर तोड़-फोड़ कर दिया. जिसे देखते हुए चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेमलाल शर्मा ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उपद्रवियों का मुकाबला किया.
ये भी पढ़े- मलेरिया और डेंगू के खिलाफ 'जंग' हुई फेल, वार्डों में पसरी है गंदगी
इस मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, जिसके बाद पवई SDOP रक्षपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे, साथ ही आसपास के पुलिस थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया. जहां पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ 304(A) का मामला दर्ज किया है, वहीं उपद्रव फैलाने वाले 25 लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई की गई है.