पन्ना। शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जिसके तहत सड़कों का चौड़ीकरण सहित तालाबों और मंदिरों का सौन्दर्यीकरण कर रहा है. हाल ही के दिनों में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे.
हालांकि सड़कों के निर्माण में अतिक्रमण संबंधी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुराने जिला कार्यालय से नए कार्यालय तक रोड बनाने के दौरान देखने को मिला. जहां रोड की चौड़ाई 5 मीटर निर्धारित की गई थी. जबकि जमीनी स्तर पर महज दो से ढाई मीटर चौड़ी सड़क ही बनती नजर आ रही है. इतना ही नहीं सड़क बनाने के लिए तालाब से पानी लिया जा रहा है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी. अतिक्रमण या किस वजह से सड़क कम चौड़ी बनाई जा रही है तो मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.