पन्ना। जिले के जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत कामता सरपंच और अन्य दो लोगों ने गणतंत्र दिवस पर पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण करने पर गाली-गलौज और मारपीट की. जिसकी शिकायत पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने पवई पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.
माध्यमिक शाला सिंघासर के पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष रमाशंकर दुबे द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के कहने पर ध्वजारोहण किया गया. 1 घंटे बाद जब विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे, तभी ग्राम के सरपंच विजय कुमार दो साथियों के साथ आए.
वह पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष से ध्वजारोहण करने की बात पर नाराज होकर आगबबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी. जिस बात को लेकर विद्यालय के शिक्षक बच्चे व अध्यक्ष सभी पवई पुलिस थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.