ETV Bharat / state

डायमंड सिटी में 7 जनवरी से होगी नीलामी, रखा जाएगा 300 कैरेट का हीरा - Diamond Auction at Panna

पन्ना में खदानों से निकले 261 नग हीरों की नीलामी सात जनवरी से शुरू की जा रही है. इन हीरों की कीमत दो करोड़ 92 लाख है.

Diamonds will be auctioned in Panna from January 7
डायमंड सिटी में 7 जनवरी से होगी हीरों की नीलामी
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 8:51 PM IST

पन्ना। जिले की उथली हीरा खदानों से निकाले गए 261 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से की जाएगी. नीलामी में रखे जा रहे इन हीरे 316.37 कैरेट से ज्यादा है. इस बार नीलामी में ऐसे हीरे भी हैं, जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है. पिछली नीलामी दीपावली के ठीक पहले होने के बाद भी बड़े हीरे नहीं बिक पाए थे,अब इन हीरों की सही कीमत मिल सके, इसके लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

डायमंड सिटी में 7 जनवरी से होगी हीरों की नीलामी

बता दें, मंगलवार से शुरु होने वाली ये नीलामी शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन की जाएगी. हर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उनकी बोली लगाई जाएगी. इसमें उज्ज्वल, मैले और औद्योगिक किस्म के हीरे नीलामी में रखे जा रहे हैं. लोग पांच हजार की जमानत राशि जमा कर बोली में भाग ले सकेंगे. नीलामी पर रखे जा रहे हीरों की अनुमानित कीमत दो करोड़ 92 लाख रुपए बताई जा रही है.

पन्ना। जिले की उथली हीरा खदानों से निकाले गए 261 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से की जाएगी. नीलामी में रखे जा रहे इन हीरे 316.37 कैरेट से ज्यादा है. इस बार नीलामी में ऐसे हीरे भी हैं, जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है. पिछली नीलामी दीपावली के ठीक पहले होने के बाद भी बड़े हीरे नहीं बिक पाए थे,अब इन हीरों की सही कीमत मिल सके, इसके लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

डायमंड सिटी में 7 जनवरी से होगी हीरों की नीलामी

बता दें, मंगलवार से शुरु होने वाली ये नीलामी शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन की जाएगी. हर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उनकी बोली लगाई जाएगी. इसमें उज्ज्वल, मैले और औद्योगिक किस्म के हीरे नीलामी में रखे जा रहे हैं. लोग पांच हजार की जमानत राशि जमा कर बोली में भाग ले सकेंगे. नीलामी पर रखे जा रहे हीरों की अनुमानित कीमत दो करोड़ 92 लाख रुपए बताई जा रही है.

Intro:पन्ना।
एंकर :- जिले की उथली हीरा खदानों से निकले 261 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से की जाएगी नीलामी में रखे जा रहे इन हीरों का वजन 316.37 कैरेट से ज्यादा है इस बार नीलामी की खास बात यह होगी कि इनमें कई ऐसे नया भी रहे हैं जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है पिछली नीलामी दीपावली के ठीक पहले होने के बाद भी बड़े हीरे नहीं बिक पाए थे करीब 60 फ़ीसदी हीरे पेंडिंग में चले गए थे इसे इस बार इन हीरों की सही कीमत मिल सके इसके लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।


Body:कल से प्रारंभ होकर यह नीलामी कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर चालू रहेगा प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा इसके बाद उनकी बोली की जाएगी इसमें उज्जवल मेले एवं औद्योगिक किस्म की के हीरे नीलामी में रखे जा रहे हैं 5 हजार की जमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकेंगे बोली वाले बोली दार को अंतिम निर्णय के तुरंत बाद नीलामी राशि का 20% तत्काल जमा करना होगा शेष राशि 30 दिनों में जमा करना अनिवार्य होगी।


Conclusion:इस नीलामी में 18.13 कैरेट का दूसरा बड़ा हीरा लगातार दूसरी नीलामी में भी पेंडिंग में चला गया था इससे इसको जमा करने वाले तुआदर को काफी निराशा हुई उक्त हीरे को बीते साल जिस दिन हीरे को जमा कराया गया था वह नीलामी का अंतिम दिन था इससे उसे नीलामी में शामिल नहीं किया गया था इसके बाद भी लगातार दो नीलामी से पेंडिंग में है बताया जाता है कि उक्त हीरे की कीमत करीब चार लाख प्रति कैरेट तक लग चुकी है इसके बावजूद भी हीरा नहीं लिख पाया इस बार की नीलामी में सब की नजर इस नायाब हीरे पर होगी।

बाईट :- 1 शंकर कुशवाहा (हीरा मालिक)
बाईट :- 3 आर. के. पाण्डेय (हीरा अधिकारी)
Last Updated : Jan 6, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.