पन्ना: मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में की थी और इसके लिए कुछ बजट भी उपलब्ध कराया था जिससे पन्ना शहर में कई निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए. इसी परियोजना के तहत पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक 11 में पावर हाउस चौराहे से रानी बाग तक सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है. ठेकेदार द्वारा यहां नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था.
नाली का निर्णण निर्धारित सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई से कम पर किया जा रहा है जिस पर स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध कर तत्काल रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन कुछ दिन पहले ही सौंपा था. लोगों का कहना है कि मिनी स्मार्ट सिटी के नाम पर इस तरह की मनमानी नहीं सही जाएगी उन्होंने कहा कि ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं.
आपको बतादें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं MPDUC द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का ठेका मैसर्स अतुल कुरारिया को दिया गया है इनके द्वारा शहर के टिकुरिया मोहल्ला में भी इसी तरह सड़क निर्माण निर्धारित चौड़ाई से कम कराया जा रहा है जिसका भी वहां के रहवासी विरोध कर रहे हैं.
मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई जिसके बाद इन कार्यों की जांच करने के लिए एक शेयरिंग कमेटी बनाई गई है जिसमें 7 निर्माण विभाग के अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शामिल किया गया है ताकि मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाली सड़क और नालियों की गुणवत्ता सही हो.