पन्ना। जिले के अमानगंज और गुनौर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, इससे अस्पताल की साफ-सफाई पूरी तरह से ठप हो गई है. वहीं सफाई कर्मियों ने अमानगंज स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ को CHMO और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कर्मचारियों का वेतन दिया जाए.
सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह पिछले 2 साल से रोगी कल्याण समिति द्वारा नियुक्ति पर सफाई कर रहे थे. उन्हें समय पर वेतन मिल जाया करता था, लेकिन जब से इंदौर की कामथेन सिक्योरिटी सर्विस कंपनी को सफाई का ठेका दिया गया है, तभी से सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिस कंपनी के ठेकेदार के अधीन हमें काम करने के लिए कहा गया है, वह हमारी सैलरी समय पर नहीं दे रहा है, जिससे गुजर-बसर में परेशानी आ रही है.
परेशान सफाई कर्मचारियों ने कामथेन सिक्योरि
टी सर्विस के अधीन काम नहीं करने का फैसला लिया है और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
वहीं अमानगंज बीएमओ ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, उन्हें काम पर वापस लाने के लिए सीएचएमओ से चर्चा की जा रही है, ताकि कर्मचारी जल्द से जल्द काम पर लौट आएं.