ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना, 73 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत मां कलेही मंदिर प्रागंण में जनपद पंचायत पवई द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर 73 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया.

73 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:52 PM IST

पन्ना। प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत मां कलेही मंदिर प्रागंण में जनपद पंचायत पवई द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर 73 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया. योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की राशि दी जानी है. 48 हजार रूपये वधू के खाते में जमा होंगे और तीन हजार विवाह खर्च के लिए दिए जाएंगे.

73 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत 73 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
नवविवाहित जोड़ों को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की राशि दी गई.
एक विकलांग जोड़ा और एक तलाक शुदा जोड़े का भी विवाह सम्पन्न हुआ.
विकलांग और तलाकशुदा जोड़े को शासन द्वारा अलग से राशि प्रदान की जाती है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी मौजूद रहे.
विधायक प्रहलाद लोधी ने वर-वधु को आर्शीवाद देकर उपहार स्वरूप घड़ी भेंट की.

पन्ना। प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत मां कलेही मंदिर प्रागंण में जनपद पंचायत पवई द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर 73 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया. योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की राशि दी जानी है. 48 हजार रूपये वधू के खाते में जमा होंगे और तीन हजार विवाह खर्च के लिए दिए जाएंगे.

73 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत 73 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
नवविवाहित जोड़ों को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की राशि दी गई.
एक विकलांग जोड़ा और एक तलाक शुदा जोड़े का भी विवाह सम्पन्न हुआ.
विकलांग और तलाकशुदा जोड़े को शासन द्वारा अलग से राशि प्रदान की जाती है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी मौजूद रहे.
विधायक प्रहलाद लोधी ने वर-वधु को आर्शीवाद देकर उपहार स्वरूप घड़ी भेंट की.

Intro:मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना
73 जोडे परिणय सूत्र में बधेBody:म0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत मां कलेही मंदिर प्रागंण में जनपद पंचायत पवई द्वारा बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 73 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया, एक जोडा विकलांग व एक तलाक सुदा जोडे का भी विवाह सम्पन्न हुआ, इस योजना के तहत विवाहिक जोडे को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की राषि दी जाना हैं, जिसमें 48 हजार रूपये बधु के खातें में जमा होगे एवं 03 हजार विवाह खर्च में काटे जायेगे, साथ हीं विकलांग एवं तलाक सुदा जोडे को शासन द्वारा अलग से राषि प्रदान की जाती हैं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी रहे जिन्होने वर बधु को आर्षीवाद सहित उपहार स्वरूप घडी भेट की।Conclusion:मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना
73 जोडे परिणय सूत्र में बधे
एकंर:-
         म0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना के तहत मां कलेही मंदिर प्रागंण में जनपद पंचायत पवई द्वारा बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 73 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया, एक जोडा विकलांग व एक तलाक सुदा जोडे का भी विवाह सम्पन्न हुआ, इस योजना के तहत विवाहिक जोडे को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की राषि दी जाना हैं, जिसमें 48 हजार रूपये बधु के खातें में जमा होगे एवं 03 हजार विवाह खर्च में काटे जायेगे, साथ हीं विकलांग एवं तलाक सुदा जोडे को शासन द्वारा अलग से राषि प्रदान की जाती हैं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी रहे जिन्होने वर बधु को आर्षीवाद सहित उपहार स्वरूप घडी भेट की।

बाइट:- सतीष सिंह नागवंषी (सीईओ)

राकेश पाठक
मो0नं0 9993491488
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.