ETV Bharat / state

Crime Panna MP : चलती बाइक पर भाई ने की बहन से छेड़छाड़, नाबालिग ने रोड पर कूदकर शोर मचाया - राहगीरों ने आरोपी को पकड़ा

पन्ना में भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. बाइक पर अपनी बहन के साथ ही भाई ने छेड़छाड़ की. नाबालिग बहन ने चलती बाइक से कूद कर अपनी इज्जत बचाई. राहगीरों ने युवक को पुलिस के हवाले किया. (Brother molested sister on moving bike) (Minor jumped on road and noise)

Brother molested sister on moving bike
चलती बाइक पर भाई ने की बहन से छेड़छाड़
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:49 PM IST

पन्ना। बाइक पर अपनी बहन को लेकर जा रहे भाई ने ही उसके साथ गलत हरकत की. नाबालिग बहन ने चलती बाइक से कूद कर शोर मचाया. गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर राहगीर भी आसपास थे, जो मोटरसाइकिल के पीछे कार में चल रहे थे. उन्होंने चलती मोटरसाइकल से लड़की को अचानक कूदते हुए देखा और बचाओ -बचाओ का शोर सुना.

राहगीरों ने आरोपी को पकड़ा : राहगीरों ने मामले को भांपते हुए भाग रहे आरोपी को पकड़ा और डायल 100 पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पन्ना महिला थाने में पुलिस ने छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नाबालिग लड़की को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भाई पन्ना के एक स्कूल में एडमिशन दिलाने के नाम पर लड़की को उसके गांव से बहला-फुसला कर घर से ले आया था.

Indore Love Jihad: मुस्लिम युवक ने होटल में किया हिंदू युवती के साथ रेप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया : उसने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर रास्ते में चलती बाइक पर बहन के साथ छेड़छाड़ की. वह बहन को पन्ना ले जाने की बजाय जंगल वाले रास्ते पर चल पड़ा था. इससे घबराकर नाबालिग लड़की ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस द्वारा आरोपी भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. एडशिनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. (Brother molested sister on moving bike) (Minor jumped on road and noise)

पन्ना। बाइक पर अपनी बहन को लेकर जा रहे भाई ने ही उसके साथ गलत हरकत की. नाबालिग बहन ने चलती बाइक से कूद कर शोर मचाया. गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर राहगीर भी आसपास थे, जो मोटरसाइकिल के पीछे कार में चल रहे थे. उन्होंने चलती मोटरसाइकल से लड़की को अचानक कूदते हुए देखा और बचाओ -बचाओ का शोर सुना.

राहगीरों ने आरोपी को पकड़ा : राहगीरों ने मामले को भांपते हुए भाग रहे आरोपी को पकड़ा और डायल 100 पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पन्ना महिला थाने में पुलिस ने छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नाबालिग लड़की को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भाई पन्ना के एक स्कूल में एडमिशन दिलाने के नाम पर लड़की को उसके गांव से बहला-फुसला कर घर से ले आया था.

Indore Love Jihad: मुस्लिम युवक ने होटल में किया हिंदू युवती के साथ रेप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया : उसने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर रास्ते में चलती बाइक पर बहन के साथ छेड़छाड़ की. वह बहन को पन्ना ले जाने की बजाय जंगल वाले रास्ते पर चल पड़ा था. इससे घबराकर नाबालिग लड़की ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस द्वारा आरोपी भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. एडशिनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. (Brother molested sister on moving bike) (Minor jumped on road and noise)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.