पन्ना। मध्यप्रदेश के कई जिलों में सरकारी अस्पतालों से लापरवाही की खबरें आए दिन सामने आती रहती है. कभी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव तो कभी डॉक्टर्स और नर्सों की लापरवाही का नतीजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हाल एमपी के पन्ना जिले में देखने मिला. जहां प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया.
सिलेंडर खत्म होने से युवक की हुई मौत: जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय शुभम यादव को देर शाम जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद शुभम की हालत नाजुक बताई और इलाज के लिए उसे खुद के वाहन से रीवा रेफर कर दिया. जहां 10 किलोमीटर पहुंचते ही ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया और शुभम की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल वालों ने बिना चेक किए सिलेंडर गाड़ी में रख दिया. था. जो थोड़ी ही दूर पहुंचते हुए खत्म हो गया और पीड़ित की जान चली गई.
परिजनों ने किया हंगामा: मामले में परिजनों ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया. उनकी मांग है कि ड्यूटी के वक्त मौजूद सभी स्टाफ पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. खास बात यह है कि इस चक्काजाम में थोड़ी ही देर में कई बड़े नेता भी शामिल हो गए. उन्होंने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देखते ही देखते लंबा जाम लग गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी और तहसीलदार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया.
इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें सेहत से खिलवाड़! ड्यूटी के वक्त सो रही थीं नर्स, वार्ड बॉय ने लगाया बच्चों को सलाइन, वीडियो वायरल |
बुरहानपुर जिला अस्पताल से भी सामने आई थी लापरवाही: बता दें ऐसा ही लापरवाही का एक मामला कुछ दिन पहले बुरहानपुर जिला अस्पताल से भी सामने आया था. जहां एक बच्चे को नर्स की जगह वार्डबॉय ने स्लाइन चढ़ा दी थी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जबकि ड्यूटी के वक्त नर्स अपने कक्ष में सो रही थी. इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली थी. हालांकि मामला बढ़ता देख प्रबंधन ने वैधानिक कार्रवाई की बात कही थी.