खजुराहो। बुंदेलखंड अंचल की खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी के बीडी शर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी कविता सिंह को हराया है.
बीडी शर्मा को संघ का करीबी माना जाता है. शर्मा पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. 2014 में भी बीजेपी ने इस सीट से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
बीडी शर्मा ने शुरुआती रूझान से ही बढ़त बना रखी थी, जिसे अंत तक बरकरार रखा और निर्णायक बढ़त के साथ एक बड़ी जीत दर्ज की है. बीडी शर्मा की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.