ETV Bharat / state

वीडी शर्मा ने मंत्री गोपाल भार्गव को लिखा पत्र, जल्द पूरा होगा हनुमान भाटा सड़क मार्ग

पन्ना जिले की पवई तहसील अंतर्गत सिद्धस्थल हनुमान भाटा मंदिर का सड़क मार्ग पिछले काफी वक्त से अधूरा पड़ा है. सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने PWD मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिखकर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को जल्द पूरा किए जाने की मांग की है.

Hanuman Bhata
हनुमान भाटा
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:56 PM IST

पन्ना। पवई के प्राचीन सिद्धस्थल हनुमान भाटा धार्मिक स्थल पहुंचने के लिए सड़क उपलब्ध नहीं है. लोग कच्चे रास्ते से ही मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं. लिहाजा स्थानीय लोग लंबे अरसे इस धार्मिक स्थल को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं. लोगों की इस मांग का स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिखा है, जिसमें धार्मिक स्थल को सड़क मार्ग से जोड़ने की बात कही गई है.

हनुमान भाटा धार्मिक स्थल

गौरतलब है कि, कलेही माता और हनुमान भाटा मशहूर धार्मिक स्थल हैं. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. हनुमान भाटा मंदिर में हजारों सीढ़ियां चढ़ने के बाद यहां लोग पहुंच पाते हैं. ऐसे में उम्रदराज श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी होती है. मंदिर तक पहुंचने के लिए यहां मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था, लेकिन वो अधूरा पड़ा है. लिहाजा स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद वीडी शर्मा ने ये पत्र लिखा है.

सांसद वीडी शर्मा का इस धार्मिक स्थल में काफी विश्वास है. चुनाव जीतने के बाद वे यहां दर्शन के लिए आए थे. तभी लोगों की मांग पर उन्होंने यहां सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था. स्थानीय लोगों ने सांसद की इस पहल पर उन्हें धन्यवाद दिया है.

पन्ना। पवई के प्राचीन सिद्धस्थल हनुमान भाटा धार्मिक स्थल पहुंचने के लिए सड़क उपलब्ध नहीं है. लोग कच्चे रास्ते से ही मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं. लिहाजा स्थानीय लोग लंबे अरसे इस धार्मिक स्थल को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं. लोगों की इस मांग का स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिखा है, जिसमें धार्मिक स्थल को सड़क मार्ग से जोड़ने की बात कही गई है.

हनुमान भाटा धार्मिक स्थल

गौरतलब है कि, कलेही माता और हनुमान भाटा मशहूर धार्मिक स्थल हैं. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. हनुमान भाटा मंदिर में हजारों सीढ़ियां चढ़ने के बाद यहां लोग पहुंच पाते हैं. ऐसे में उम्रदराज श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी होती है. मंदिर तक पहुंचने के लिए यहां मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था, लेकिन वो अधूरा पड़ा है. लिहाजा स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद वीडी शर्मा ने ये पत्र लिखा है.

सांसद वीडी शर्मा का इस धार्मिक स्थल में काफी विश्वास है. चुनाव जीतने के बाद वे यहां दर्शन के लिए आए थे. तभी लोगों की मांग पर उन्होंने यहां सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था. स्थानीय लोगों ने सांसद की इस पहल पर उन्हें धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.