ETV Bharat / state

बच्चे कर रहे ग्रामीणों को जागरुक, कहा-अगर आप जुआ खेलोगे तो मैं भी सीखूंगा, इसलिए इसे बंद करो - बच्चे कर रहे ग्रामीणों को जागरुक

पन्ना के जनवार गांव में बच्चों ने खेल मैदान को जुआरियों का अड्डा बनाने पर स्लोगन लिखकर एक नई पहल की शुरुआत की है, बच्चे ग्रामीणों से जुआ न खेलने की बात एक अलग अदांज में कह रहे हैं. जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

बच्चों की अनोखी पहल, जुए की लत छुड़ाने का किया प्रयास
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:40 PM IST

पन्ना। जिले के जनवार गांव के बच्चों ने लोगों को जुए की लत से बचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है. जुआरियों ने बच्चों के खेल मैदान को अपना अड्डा बना रखा है. ऐसे में बच्चों ने खेल मैदान के आस-पास स्लोगन लिखकर जुआरियों से यहां जुआ न खेलने की अपील की है. जबकि वे उन्हें समझाने का का भी कर रहे हैं.

Aware of villagers doing children
बच्चों की अनोखी पहल, जुए की लत छुड़ाने का किया प्रयास

बच्चों ने जुआ खेलने वालों को समझाया कि खेल का मैदान खेलने के लिए है, लेकिन नहीं मानने पर बच्चों ने खेल मैदान और पंचायत भवन के पास स्लोगन लिखे जिसमें लिखा कि ' मैं आपसे सीखता हूं, अगर आप जुआ खेलोगें तो कल मैं भी जुआ खेलूंगा'. बच्चों ने इसलिए स्लोगन लिखी ताकि उनके बड़े भाई- पिता और अन्य ग्रामवासियों से जुए की लत छूट सके.

बच्चों का कहना है कि खेल का मैदान खेलने के लिए है जिसे शराबियों और जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है. जिसके चलते बच्चे खेल नहीं पाते. जबकि बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है. जुए की लत से कई घर बर्बाद को चुके है, जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है. वहीं स्कूल के शिक्षक व अन्य समाजसेवी लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है. जनवार गांव पहले भी बच्चों के इंग्लिश बोलने और यहां के बच्चों का स्केटिंग के लिए मशहूर था, जिसके बाद एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

पन्ना। जिले के जनवार गांव के बच्चों ने लोगों को जुए की लत से बचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है. जुआरियों ने बच्चों के खेल मैदान को अपना अड्डा बना रखा है. ऐसे में बच्चों ने खेल मैदान के आस-पास स्लोगन लिखकर जुआरियों से यहां जुआ न खेलने की अपील की है. जबकि वे उन्हें समझाने का का भी कर रहे हैं.

Aware of villagers doing children
बच्चों की अनोखी पहल, जुए की लत छुड़ाने का किया प्रयास

बच्चों ने जुआ खेलने वालों को समझाया कि खेल का मैदान खेलने के लिए है, लेकिन नहीं मानने पर बच्चों ने खेल मैदान और पंचायत भवन के पास स्लोगन लिखे जिसमें लिखा कि ' मैं आपसे सीखता हूं, अगर आप जुआ खेलोगें तो कल मैं भी जुआ खेलूंगा'. बच्चों ने इसलिए स्लोगन लिखी ताकि उनके बड़े भाई- पिता और अन्य ग्रामवासियों से जुए की लत छूट सके.

बच्चों का कहना है कि खेल का मैदान खेलने के लिए है जिसे शराबियों और जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है. जिसके चलते बच्चे खेल नहीं पाते. जबकि बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है. जुए की लत से कई घर बर्बाद को चुके है, जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है. वहीं स्कूल के शिक्षक व अन्य समाजसेवी लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है. जनवार गांव पहले भी बच्चों के इंग्लिश बोलने और यहां के बच्चों का स्केटिंग के लिए मशहूर था, जिसके बाद एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना जिला मुख्यालय से महज 6 से 8 किलोमीटर दूर बसे ग्राम जानवर में बच्चो ने एक अनोखी पहल शुरू की है। गांव में बच्चो के खेलने कूदने वाले मैदान में गांव के ही युवक और बच्चो के परिजन दुआ खेलते है जिस वजह से बच्चे मैदान में खेल नही पाते है और मना करने के बाद भी जब जुआ खेलने वाले नही माने बच्चो ने मिल कर एक अनोखी पहल शुरू की है जिसकीं सभी लोग जानकर सराहना कर रहे है।


Body:बच्चो ने खेल के मैदान में ओर पंचायत भवन के पास स्लोगन लिखे हुए है कि "में आपसे सीखता हूँ, अगर आप आज जुआ खेलोगे तो कल में भी जुआ खेलूंगा" बच्चो ने यह पहल इसलिए शुरू की ताकि उनके बड़े भाई-पिता और अन्य ग्रामवासी जुये की लत छूट सके। छात्र-छात्राओं जे जब बार-बार लोगो को समझाया कि जुआ खेलना कितना हानिकारक है और बच्चो के कहने और समझने के बाद बाद बाद भी नही माने तो बच्चो ने यह कदम उठाया।


Conclusion:बच्चो का कहना है कि बच्चो के लिए बनाया गया खेल का मैदान पर शराबियों और जुआरियो का जमावड़ा लगा रहता था जिस वजह से बच्चे खेल नही पा रहे थे साथ ही बच्चो पर भी इसका असर पड़ रहा था और जुआ की लत से कई घर भी बर्बाद हो चुके थे जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। वही स्कूल के शिक्षक व अन्य समाजसेवी लोगो ने भी इस पहल की सराहना की है। जनवार पहले बच्चो के इंग्लिश बोलने और यहां के बच्चो का स्केटिंग के लिए मशहूर था लेकिन अब एक पहल से फिर चर्चा में बना हुआ है।
बाईट :- 1 गोपाल आदिवासी (छात्र)
बाइट :- 2 अवध बिहारी (प्रभारी प्राचार्य जनवार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.