पन्ना। आज समूचे मध्यप्रदेश में अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव के तहत गरीबों को खाद्यान्न पर्ची वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में पन्ना में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पन्ना विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे. जिन्होंने अपने भाषण में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का लाइव प्रसारण भी किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में आए गरीब हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, विकलांगजनों को ट्राई साइकिल एवं बैशाखी वितरित की गई. कार्यक्रम का आयोजन पन्ना के शासकीय छत्रसाल साइंस महाविद्यालय के बंद हॉल में आयोजित किया गया. जिसके चलते कार्यक्रम में आए हितग्राही नेता व अधिकारी भीषण गर्मी और उमस से परेशान होते नजर आए.
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह पूरे मध्यप्रदेश में एक बहुत ही बड़ा कार्य हुआ है, लगभग 41 हजार हितग्राही पन्ना के इससे लाभान्वित हुए हैं और पूरे मध्यप्रदेश में 47 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा.