पन्ना। लव मैरिज करने के बाद स्वाति वाजपेयी को घर जाना महंगा पड़ गया. स्वाति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अपने ही परिजनों पर आरोप लगाया है कि वो शादीशुदा है और जब से घर आई है उसे बंधक बनाकर लव मैरिज की सजा दी जा रही है.उसे अपने पति ने मिलने नहीं दिया जा रहा. स्वाति ने जिले के एसपी और कलेक्टर से मदद मांगी और जैसे ही वायरल वीडियो के संबंध में आलाधिकारियों को जानकारी लगी, उन्होने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद लड़की को उसके घर से बरामद कर उसके पति को सौंप दिया गया है.
स्वाति ने किया वीडियो वायरल
स्वाति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कहा कि उसके पिता रामप्रकाश वाजपेयी, ताऊ रामबिलास वाजपेयी उसकी लव मैरिज को लेकर खफा हैं, इसलिये उसे पति राहुल त्रिवेदी से मिलने नहीं दे रहे, उसे घर में बंधक बना दिया है, उसके दूसरे परिजन भीं पिता और ताऊ का साथ दे रहे हैं, वीडियो में स्वाति ने एसपी धर्मराज मीणा और कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से मदद मांगी और कहा कि मैं बालिग हूं, मेरी शादी फरवरी 2020 में हो चुकी है, प्लीज मेरी मदद की जाए.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई और तुरंत स्वाति के घर जाकर परिवार से बात की और लड़की को अपने साथ लेकर आ गई और परिजनों की मौजूदगी में पति राहुल त्रिवेदी को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि लड़की ने 24 तारीख को कोर्ट मैरिज के दस्तावेज पुलिस थाने में सौंपे थे और फिर अपनी मर्जी से घर गई थी और उसके बाद अब उसने वीडियो वायरल कर मदद मांगी. जिसके बाद पुलिस ने परिवार से बात कर उसे बरामद कर पति राहुल को सौंप दिया है.हालांकि पुलिस ये भी कह रही है कि परिजनों की नाराजगी जैसा कुछ नहीं है.
ये है पूरा मामला
स्वाति ने राहुल से प्यार किया और 20 फरवरी 2020 को इंदौर में लव मैरिज की, इसके अलावा दोनों ने आर्य समाज से भी शादी की, फिर दोनों पन्ना आ गए. 24 जून को स्वाति ने कोर्ट मैरिज के डॉक्यूमेंट पुलिस थाने में जमा करवाए और अपनी मर्जी से माता-पिता के पास इटवाखास गांव चली गई, और राहुल अपने गांव बृजपुर चला गया, इस दौरान स्वाति का आरोप है कि लव मैरिज को लेकर मेरे परिजन पुरानी सोच रखते हैं इसलिये उन्होने लव मैरिज को स्वीकार नहीं किया और मुझे बंधक बना लिया, मेरे पिता के साथ दूसरे परिजन भी शादी को लेकर नाखुश हैं और इसलिये पिता की हां में हां मिला रहे हैं. मेरे आने जाने पर रोक के साथ मुझे जान से मारने की धमकी भी दी, तब जाकर मैने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया और फिर पुलिस ने घर से बरामद कर स्वाति को राहुल से मिलवाया, अब स्वाति अपने पति से मिलकर खुश है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों से बात की गई है उन्हे कोई आपत्ति नहीं है.
बालिग युवक-युवती कर सकते हैं कोर्ट मैरिज
कोर्ट मैरिज किसी भी धर्म संप्रदाय या जाति के बालिग युवक-युवती के बीच हो सकती है. किसी विदेशी और भारतीय की भी कोर्ट मैरिज हो सकती है. कोर्ट मैरिज में किसी तरह का कोई भारतीय तरीका नहीं अपनाया जाता है, बस इसके लिए दोनों पक्षों को सीधे ही मैरिज रजिस्ट्रार के सामने आवेदन करना होता है और इसके लिए पारंपरिक भारतीय शादियों की तरह ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता.
लव मैरिज करने पर पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट! चोरी-छिपे किया दाह संस्कार
पन्ना पिछड़ा इलाका है, यहां परिजनों की इच्छा के विपरीत लव मैरिज करना गुनाह माना जाता है, यही अपराध इस लड़की ने किया, जिससे परिजन नाराज हो गए. फिलहाल परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं और न ही किसी को घर आने दिया, लेकिन इतना अवश्य है कि सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाने वाली लड़की को प्रेमी पति मिल गया है.