पन्ना। जिले के स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही.
केंद्र व राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए न तो सम्मानजनक मानदेय मिल रहा है और न ही सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है. जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.