ETV Bharat / state

रख-रखाव नहीं होने से जर्जर हुए प्राचीन मकबरे, कभी हुआ करते थे पर्यटक के आर्कषण का केंद्र - panna

पन्ना में प्राचीन मकबरे रख-रखाव के अभाव में जर्जर हालात में हैं.  एक समय लोगों के आकर्षण का केंद्र ये ऐतिहासिक धरोहर रख-रखाव के अभाव में  नष्ट हो रही हैं. रख-रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियों के द्वारा आंदोलन किया गया था. तब पुताई और मरमत करवाई गई थी. लेकिन फिर रख रखाव नहीं होने पर ये जर्जर हालात में पहुंच गये.

Ancient tomb
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 12:03 AM IST

पन्ना। जिले में बने प्राचीन मकबरे एक समय लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. लेकिन रख-रखाव के अभाव में ये ऐतिहासिक धरोहरें नष्ट हो रही हैं. मदरसहब, धरम सागर तालाब और खेजड़ा मंदिर के पास ऐतिहासिक मकबरे बने हुए है जो सैकड़ों वर्ष पुराने है जिन्हें राजा महाराजाओं के द्वारा बनाया गया था. ये अब जर्जर हालात में हैं और रख-रखाव मांग रहे हैं.

रख-रखाव नहीं होने से जर्जर हुए प्राचीन मकबरे

⦁ कई मकबरों के आस-पास अतिक्रमण के द्वारा अवैध कब्जा भी कर लिया गया है.

⦁ रख-रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियों के द्वारा आंदोलन किया गया था.

⦁ तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले के द्वारा पुताई और मरम्मत करवाई गई थी.

⦁ पन्ना आने वाले पर्यटक इन मकबरों की सुंदरता का लुप्त उठाया करते थे.

⦁ लेकिन अब यहां परिदों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है.

पन्ना। जिले में बने प्राचीन मकबरे एक समय लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. लेकिन रख-रखाव के अभाव में ये ऐतिहासिक धरोहरें नष्ट हो रही हैं. मदरसहब, धरम सागर तालाब और खेजड़ा मंदिर के पास ऐतिहासिक मकबरे बने हुए है जो सैकड़ों वर्ष पुराने है जिन्हें राजा महाराजाओं के द्वारा बनाया गया था. ये अब जर्जर हालात में हैं और रख-रखाव मांग रहे हैं.

रख-रखाव नहीं होने से जर्जर हुए प्राचीन मकबरे

⦁ कई मकबरों के आस-पास अतिक्रमण के द्वारा अवैध कब्जा भी कर लिया गया है.

⦁ रख-रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियों के द्वारा आंदोलन किया गया था.

⦁ तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले के द्वारा पुताई और मरम्मत करवाई गई थी.

⦁ पन्ना आने वाले पर्यटक इन मकबरों की सुंदरता का लुप्त उठाया करते थे.

⦁ लेकिन अब यहां परिदों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है.

Intro:मंदिरो, हीरो और झीलों की पवित्र नगरी पन्ना जहाँ ऐतिहासिक धरोहर है। पन्ना जहा देश विदेश से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग यहां की ऐतिहासिक मंदिर और सौंदर्य को देखने आते है। पन्ना में बने प्राचीन मकबरे भी एक समय लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा करते थे। लेकिन रख रखाव के अभाव में ये ऐतिहासिक धरोहर नष्ट हो रही है।


Body:एंकर :- पन्ना में मदरसहब, धरम सागर तालाब और खेजड़ा मंदिर के पास ऐतिहासिक मकबरे बने हुए है जो सैकड़ो वर्ष पुराने है जिन्हें राजा महाराजाओं के द्वारा बनाये गए थे कई जगह अभी भी शासकीय कार्यालय संचालिका हो रहे है तो कई मकबरे आज जर्जर हालत में है और अपना अस्तित्व खो रहे है। जिनको देखने वाला कोई नही है वही इनके आस-पास अतिक्रमणकरियो के द्वारा अवेध कब्जा भी कर लिया गया है।


Conclusion:बीओ :- 1 इन मकबरों के रख रखाव के लिए कुछ वर्ष पूर्व समजसेवियो के द्वारा आंदोलन किया गया था जिसके बाद तत्कालीन केबिनेट मंत्री सुश्री कुसुम महदेले के द्वारा इन का रख रखाव करने व पुताई ओर मरमत करवाई गई लेकिन आज फिर रख रखाव के अभाव में ये जर्जर हो गये है। पहले पन्ना के आने वाले पर्यटक इन मकबरों की सुंदरता का लुप्त उठाया करते थे लेकिन आज यहाँ परिंदे अपना आशियाना बनाये हुए है।
बाइट :- 1 संतोष (जानकार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.