पन्ना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तांडव से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व परेशान है. जहां सरकार इस संकट से उबरने के लिए 'सामाजिक दूरी है जरूरी' का नारा देकर और मास्क लगाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने का संदेश दे रही है.
भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगभग 40 हजार के पार पहुंच चुका है, वहीं पन्ना जिला भी इससे अछूता नहीं है, पन्ना जिले में अभी हाल ही में महाराष्ट्र से आए 11 प्रवासी मजदूरों को जिले के सिमरिया में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पन्ना जिले में सनसनी के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने लापरवाही पूर्वक लोगों में सामाजिक दूरी ना बनवाकर खतरे में डालना गुनौर में प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. एक ऐसा ही मामला पन्ना जिले के गुनौर में देखने को मिला है जहां पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान गुनौर में सामाजिक दूरी का पालन ना करवाते हुए शासन के अरमानों पर पानी फेरकर शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान गुनौर में सेल्समैन भूपेंद्र गुप्ता से न ही सामाजिक दूरी की व्यवस्था की जा रही है. न ही मास्क प्रदान किया जा रहे है, न ही सेनिटाइज किया जा रहा है. जिससे उचित मूल्य की दुकान में भारी भीड़ जमा होने से कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है.