ETV Bharat / state

पन्ना शहर में एक साथ मृत पाए गए 26 कबूतर, शहर में फैली दहशत

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:05 PM IST

पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है, बता दें कि अब तक 8 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं पन्ना जिले में भी आज 26 कबूतरों के मरने से शहर में दहशत का माहौल है.

26 pigeons found dead together in Panna city
पन्ना शहर में एक साथ मृत पाए गए 26 कबूतर

पन्ना। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है. तो वहीं पन्ना जिले में भी एक साथ 26 पक्षियों के मृत मिलने से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 40 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं. पशु चिकित्सा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के बीचों-बीच बने जगन्नाथ स्वामी मंदिर की छत पर एक साथ 26 कबूतर मृत पाए गए, जिनके शवों को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि अन्य जिलों में भी पक्षियों की मौत के बाद पन्ना जिला पशु स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. जहां से भी पक्षियों की मरने की जानकारी मिल रहीं है, विभाग उनकी सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. बता दें कि जिले में पहली बार इतनी बढ़ी संख्या में पक्षी मृत पाए गए हैं.

इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक ने बताया कि अभी पन्ना जिले में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही विभाग सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

पन्ना। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है. तो वहीं पन्ना जिले में भी एक साथ 26 पक्षियों के मृत मिलने से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 40 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं. पशु चिकित्सा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के बीचों-बीच बने जगन्नाथ स्वामी मंदिर की छत पर एक साथ 26 कबूतर मृत पाए गए, जिनके शवों को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि अन्य जिलों में भी पक्षियों की मौत के बाद पन्ना जिला पशु स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. जहां से भी पक्षियों की मरने की जानकारी मिल रहीं है, विभाग उनकी सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. बता दें कि जिले में पहली बार इतनी बढ़ी संख्या में पक्षी मृत पाए गए हैं.

इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक ने बताया कि अभी पन्ना जिले में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही विभाग सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.