भोपाल: कांग्रेस महू में होने वाली जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों के साथ संगठन को भी मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही जा रही है. जीतू पटवारी ने रैली को लेकर धार जिले के धरमपुरी में कार्यकर्ताओं की बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि "पार्टी में गुटबाजी का यह कैंसर अगर खत्म नहीं किया तो पार्टी का अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगा. उधर जीतू पटवारी के बयान पर मोहन सरकार में खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नीचे तक गुटबाजी है. वह ऐसी पार्टी है, जिसमें इस नेता की कांग्रेस है, तो उस ने की कांग्रेस है.
जीतू पटवारी ने दी कार्यकर्ताओं को नसीहत
धरमपुरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि "पार्टी में गुटबाजी बड़ी समस्या है. ग्रुपिज्म की समस्या पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. मेरे पास लोग आते हैं, मैं भी देखता हूं. मैं कहता हूं कि जो ग्रुपिज्म की बात करता है, वह पार्टी का बाप बनना चाहता है. मैं पार्टी का बेटा हूं, मुझे कुछ नहीं बनना, मुझे सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनानी है. मुझे कोई पद नहीं चाहिए. यह कान फूंकने वाले सभी जगह होते हैं. सभी पार्टी में होते हैं.
यदि पार्टी के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग कान फूंकने वालों से दूर हो जाएं, तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाएगी. जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने तो शपथ ले ली है कि कानू फूंकने वालों को आसपास नहीं आने दूंगा आप भी इसे याद रखो."
- कैलाश विजयवर्गीय को डिनर में रोजाना चाहिए मूंग दाल, अब क्यों कर दी बंद?
- मध्य प्रदेश में 60 साल में रिटायर नहीं होंगे डॉक्टर, मोहन यादव ने बढ़ा दी रिटायरमेंट की उम्र
मंत्री विश्वास बोले जीतू ने यह बयान उमंग के क्षेत्र में क्यों दिया ?
खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है. हम तो पहले ही कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस गुटों में बंटी है. अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने तो कह दिया कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर हो गया है. इससे पता चलता है कि जीतू पटवारी की पार्टी के प्रति क्या मंशा है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह भी देखना होगा कि जीतू पटवारी ने यह बयान कहां दिया. यह बयान उन्होंने धार में दिया, जहां से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार हैं. क्या गुटबाजी उनकी वजह से ही हो रही है."