उमरिया: उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच 43 पर दुर्घटना हो गई. एक खड़े ट्रक से टकराकर 2 बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और उठाकर थाने ले गई है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिवार समेत आसपास में मातम पसर गया.
दुर्घटना में दो लोगों की मौत
दरअसल, बाइक पर सवार होकर दो लोग पाली से उमरिया जा रहे थे. इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच 43 (नेशनल हाईवे) पर पिपरिया पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई. जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर ने देखते ही कमलेश राजपूत (42) और विजय ठाकुरवानी (50) को मृत घोषित कर दिया.
- जबलपुर में महाकुंभ से लौट रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक हैदराबाद के
- 'सिर सलामत तो सब सलामत', सड़क दुर्घटना कंट्रोल करने की पुलिस की अनोखी मुहिम
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उमरिया कोतवाली के प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने कहा, " दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही ट्रक को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है. दुर्घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. "