उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में हाल ही में घटी एक घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मंदिर के गर्भगृह में एक शख्स द्वारा एक बच्ची को प्रवेश दिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना संध्याकालीन आरती के बाद की है, जब बच्ची को शिवलिंग के बिलकुल समीप तक पहुंचाया गया. मामला सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के उपप्रशासक एसएन सोनी ने कहा "पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."
वीआईपी दर्शन पर उठे सवाल
महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. लेकिन वीआईपी दर्शन को लेकर अक्सर विवाद खड़े होते रहते हैं. आम भक्तों को घंटों इंतजार के बाद भगवान महाकाल के दर्शन नसीब होते हैं, जबकि वीआईपी दर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- महाकाल मंदिर में महाशिवनवरात्रि की धूम, तीसरे दिन शेषनाग रूप में बाबा ने दिए आशीर्वाद
- चंदन से हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार, 9 दिनों तक चलेगा महाशिवनवरात्रि का भव्य आयोजन
वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
इससे पहले भी मंदिर के गर्भगृह से कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. लेकिन हर बार कार्रवाई केवल छोटे कर्मचारियों तक ही सीमित रह जाती है, जबकि वीआईपी दर्शन बड़े अधिकारियों के निर्देश पर ही संभव होते हैं. इस बार मामला महाशिवरात्रि पर्व के दौरान का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची को गर्भगृह के भीतर पहुँचाया गया और बाहर खड़ा व्यक्ति उसकी फोटो खींचता दिख रहा है. अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी जांच के बाद केवल निचले स्तर के कर्मचारियों पर ही गाज गिरेगी या फिर प्रशासन वीआईपी दर्शन को लेकर सख्त कदम उठाएगा.