निवाड़ी । पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. प्रशासन द्वारा उपचुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई हैं. जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही भी की जा रही है. धारा 144 लागू है. आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तीन कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है.
चुनाव के लिए तैयार
निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है ,जहां पर मतगणना की जाएगी. 12,13 अक्टूबर को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण टीकमगढ़ में कराया जाएगा. मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री भी आ चुकी है.
एफएसडी, बीएसटी,एमसीएमसी आदि निगरानी दल बनाए गए हैं, जिनकी नोडल अधिकारी मेघा तिवारी डिप्टी कलेक्टर हैं.