निवाड़ी। जिस पुलिस पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है. वही शराब के नशे में चूर होकर कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर आम लोगों से मारपीट करने लगे, तो आप समझ सकते हैं कि प्रदेश में किस तरह कानून का राज काम कर रहा है. मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से सामने आया है, जहां शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले ने शराब के नशे में चूर होकर बस यात्रियों के साथ मारपीट की. घटना का बस में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही निवाड़ी पुलिस हरकत में आई और शराबी पुलिस वाले को लाइन अटैच कर दिया है.
क्या है मामला: शनिवार रात को ग्वालियर से टीकमगढ़ आ रही बस जैसे ही सवारियां उतारने के लिए पृथ्वीपुर में रुकी तो ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे में धूत सिपाही कमलेश राय ने बस के यात्रियों के साथ गाली-गलौच कर दी. इस बात का जब सवारी ने विरोध किया तो शराबी पुलिस वाला मारपीट पर उतारू हो गया और कई बस यात्रियों के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का बस में सवारी यात्रियों ने वीडियो बना लिया. शराबी पुलिस वाले ने वीडियो बना रहे एक यात्री के साथ भी मारपीट की जिसे चोटे आई हैं.
वीडियो वायरल होते ही सिपाही लाइन अटैच: शराब के नशे में बस यात्रियों के साथ गाली गलौच और मारपीट कर रहे पुलिस वाले को उसके साथी पुलिस वाले थाने ले गए, लेकिन रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए. निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शराबी पुलिस वाले कमलेश राय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.