ETV Bharat / state

Niwari News: नशे में धुत पुलिस जवान का वीडियो वायरल, बस यात्रियों से की मारपीट, हुआ लाइन अटैच

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 7:05 PM IST

निवाड़ी जिले में शराब के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल ने बस यात्रियों से गाली गलौच और मारपीट की. इस घटना का वीडियो बस यात्रियों ने बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद निवाड़ी पुलिस हरकत में आई.

Niwari police video viral
निवाड़ी पुलिस का वीडियो वायरल
निवाड़ी पुलिस का शर्मनाक हरकत

निवाड़ी। जिस पुलिस पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है. वही शराब के नशे में चूर होकर कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर आम लोगों से मारपीट करने लगे, तो आप समझ सकते हैं कि प्रदेश में किस तरह कानून का राज काम कर रहा है. मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से सामने आया है, जहां शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले ने शराब के नशे में चूर होकर बस यात्रियों के साथ मारपीट की. घटना का बस में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही निवाड़ी पुलिस हरकत में आई और शराबी पुलिस वाले को लाइन अटैच कर दिया है.

क्या है मामला: शनिवार रात को ग्वालियर से टीकमगढ़ आ रही बस जैसे ही सवारियां उतारने के लिए पृथ्वीपुर में रुकी तो ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे में धूत सिपाही कमलेश राय ने बस के यात्रियों के साथ गाली-गलौच कर दी. इस बात का जब सवारी ने विरोध किया तो शराबी पुलिस वाला मारपीट पर उतारू हो गया और कई बस यात्रियों के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का बस में सवारी यात्रियों ने वीडियो बना लिया. शराबी पुलिस वाले ने वीडियो बना रहे एक यात्री के साथ भी मारपीट की जिसे चोटे आई हैं.

Also Read:

वीडियो वायरल होते ही सिपाही लाइन अटैच: शराब के नशे में बस यात्रियों के साथ गाली गलौच और मारपीट कर रहे पुलिस वाले को उसके साथी पुलिस वाले थाने ले गए, लेकिन रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए. निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शराबी पुलिस वाले कमलेश राय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

निवाड़ी पुलिस का शर्मनाक हरकत

निवाड़ी। जिस पुलिस पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है. वही शराब के नशे में चूर होकर कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर आम लोगों से मारपीट करने लगे, तो आप समझ सकते हैं कि प्रदेश में किस तरह कानून का राज काम कर रहा है. मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से सामने आया है, जहां शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले ने शराब के नशे में चूर होकर बस यात्रियों के साथ मारपीट की. घटना का बस में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही निवाड़ी पुलिस हरकत में आई और शराबी पुलिस वाले को लाइन अटैच कर दिया है.

क्या है मामला: शनिवार रात को ग्वालियर से टीकमगढ़ आ रही बस जैसे ही सवारियां उतारने के लिए पृथ्वीपुर में रुकी तो ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे में धूत सिपाही कमलेश राय ने बस के यात्रियों के साथ गाली-गलौच कर दी. इस बात का जब सवारी ने विरोध किया तो शराबी पुलिस वाला मारपीट पर उतारू हो गया और कई बस यात्रियों के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का बस में सवारी यात्रियों ने वीडियो बना लिया. शराबी पुलिस वाले ने वीडियो बना रहे एक यात्री के साथ भी मारपीट की जिसे चोटे आई हैं.

Also Read:

वीडियो वायरल होते ही सिपाही लाइन अटैच: शराब के नशे में बस यात्रियों के साथ गाली गलौच और मारपीट कर रहे पुलिस वाले को उसके साथी पुलिस वाले थाने ले गए, लेकिन रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए. निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शराबी पुलिस वाले कमलेश राय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Last Updated : Aug 27, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.