निवाड़ी। जिला कलेक्टर आशीष भार्गव ने अधिकारियों के साथ पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम मोहनपुरा एवं भेलसा में पहुंचकर नुकसान हुई फसल का जायजा लिया. इस दौरान किसानों ने कलेक्टर से अपीन समस्याओं के बारे में रू-ब-रू कराया. किसानों की उड़द की फसल में भारी नुकसान हुआ है. पृथ्वीपुर तहसील में बारिश कम होने की वजह से फसल की पैदावार अच्छी नहीं हुई है.
कलेक्टर के द्वारा किसानों को अच्छे बीज के साथ-साथ वैकल्पिक फसलें उगाने की बात कही गई. किसानों ने कलेक्टर से मोहनपुरा भेलसा सहित अन्य गांव के लिए सिंचाई की स्थाई समाधान करने की मांग की. कलेक्टर आशीष भार्गव ने जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मौके पर मोबाइल पर बात की और निर्देशित किया कि इस के लिए उदवाहन सिंचाई योजना का प्रस्ताव तैयार करें और इसकी फीजिबिलिटी बताएं जिससे प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके.