निवाड़ी। आज जिला मुख्यालय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप में निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव और विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार जगदीश तिवारी, दादा ओमप्रकाश खरे वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे.
कार्यशाला में कलेक्टर ने सभी पत्रकारों को संबोधित किया. वही पत्रकारों की मांग पर कलेक्टर आशीष भार्गव ने निवाड़ी में पत्रकार भवन स्वीकृत कराने की बात भी कही. इस दौरान सभी पत्रकारों ने कलेक्टर आशीष भार्गव का आभार व्यक्त किया साथ ही अन्य पत्रकार साथियों ने भी मीडिया कार्यशाला को संबोधित किया. मीडिया से जुड़े कई अनुभव साथियों के साथ साझा किए. मीडिया कार्यशाला में जिले भर से आए पत्रकार उपस्थित रहे.