निवाड़ी। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पृथ्वीपुर के जेरोन गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहा कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर उनके शासनकाल में चलाई गई योजनाओं को बंद करन का आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार प्रदेश को खा गया है.
कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "बीजेपी सरकार ने 15 सालों में पृथ्वीपुर को क्या दिया, जो जेब में नारियल लेकर चलते हैं घोषणा करते जाते हैं. वो सिर्फ घोषणा की राजनीति करते हैं. एमपी में विकास तो झूठ और खोखली घोषणाओं का हुआ है. मुझसे हिसाब मांगते हैं, 11 महीने का कैसा हिसाब, आप अपने 16 सालों का हिसाब दीजिए शिवराज सिंह चौहान."
बीजेपी ने नितेन्द्र सिंह को भी प्रलोभन दिया
कमलनाथ ने कहा कि " इन्होंने तो नितेंद्र सिंह को भी भाजपा में आने का प्रलोभन दिया, पर इनका डीएनए कांग्रेस का डीएनए है. 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी. मुझे भ्रष्टाचार और अत्याचार में नंबर वन मध्य प्रदेश सौंपा गया था. मैंने जिसको सुधारने के प्रयास शुरू किए. किसान अगर कमजोर है तो उसका बेटा भी अच्छी पढ़ाई नहीं कर सकता. मैंने शुरुआत की किसानों की कर्ज माफी से, टीकमगढ़ जिले में पहली किस्त में 3030 किसानों का कर्जा माफ किया, प्रदेश में पूरे 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया."
आसपास के गांवों में दोनों नेताओं ने की सभा
कमलनाथ पृथ्वीपुर के जिस जेरोन गांव में जनसभा कर रहे थे वहां से सिमरा गांव की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है. इस सिमरा गांव में सीएम शिवराज सिंह की भी जनसभा उसी दौरान आयोजित की गई. दोनों नेताओं ने अपने-अपने चुनावी मंच से एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.