निवाड़ी। जिले में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पंडित दिनेश तिवारी का आज सुबह निधन हो गया. तिवारी ने पिछले हफ्ते बीमार होने पर कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण पिछले 5 दिन से झांसी में निजी अस्पताल में वो अपना इलाज करवा रहे थे.
आज आखिरकार कोरोना के आगे उनकी हार हुई, सुबह करीब 8 बजे उनका अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना वायरस ने अब तेजी के साथ अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं, निवाड़ी जिले में कोरोना के कारण यह चौथी मौत है.