ETV Bharat / state

निवाड़ी में कलेक्टर व एसपी ने अवैध कब्जा हटाकर वृद्ध महिला को गृह प्रवेश कराया - निवाड़ी में कलेक्टर व एसपी की जनसुनवाई

निवाड़ी में जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां उसने अपने मकान पर भांजे द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की. उन्होंने तत्काल एसडीएम को निर्देशित कर मकान का कब्जा दिलाया. कलेक्टर व एसपी ने खुद साथ जाकर महिला को मकान का कब्जा दिलाया और फीता काटकर गृह प्रवेश कराया. (Collector and SP removed illegal possession) (Old woman entered into house) (Jansunvayi in Nivari)

Collector and SP removed illegal possession
वृद्ध महिला को गृह प्रवेश कराया
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:15 PM IST

निवाड़ी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान वार्ड क्रमांक 1 शक्ति मोहल्ला निवासी चंदाबाई उर्फ चोखो कुशवाहा अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के पास पहुंची. उन्होंने महिला की पीड़ा सुनी. महिला विगत 20 वर्षों से मकान पर नहीं जा पा रही थी. उसके मकान पर विजय कुशवाहा जोकि उसी का भांजा है, जबरन कब्जा किए हुए था. वह वृद्ध महिला को घर में नहीं रहने देता था. इस कारण वह अपने भाई के साथ खेत पर खुली टपरिया में रहने को विवश रही.

महिला ने सुनाई पीड़ा : महिला की पीड़ा सुनते ही कलेक्टर व एसपी ने तुरंत एसडीएम निवाड़ी राकेश सिंह मरकाम को तत्काल वृद्ध महिला को न्याय दिलाकर मकान का कब्ज़ा दिलाने के निर्देश दिए. दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम अमले के साथ पहुंचे और उक्त महिला की मकान पर किए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए विजय कुशवाहा का सामान बाहर निकाला. इस पर विजय कुशवाहा ने अपने मकान एवं नगर परिषद में दर्ज संपत्ति की रसीद व कागजात भी दिखाए लेकिन एसडीएम का कहना था कि उक्त मकान नगर परिषद के रिकॉर्ड में चंदाबाई कुशवाहा के नाम दर्ज है. जन सुनवाई में जब कलेक्टर ने मदद से किया इनकार, तब युवती ने किया कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

वृद्ध महिला को मिली राहत : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सती मोहल्ले में पहुंचे और वृद्ध महिला चंदाबाई के द्वारा मकान का फीता कटवा कर उसका गृह प्रवेश कराया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृद्ध जनों के लिए आस्था अभियान के अंतर्गत मंगलवार को वृद्ध महिला को मकान पर कब्जा दिलाया. वृद्ध मां को उसका मकान का हक दिलाया. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वृद्ध महिला द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिया था, जिसको लेकर आज वृद्ध महिला को न्याय दिलाया और उसको उसकी मकान पर हक दिलाकर ग्रह प्रवेश कराया गया.

(Collector and SP removed illegal possession) (Old woman entered into house) (Jansunvayi in Nivari)

निवाड़ी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान वार्ड क्रमांक 1 शक्ति मोहल्ला निवासी चंदाबाई उर्फ चोखो कुशवाहा अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के पास पहुंची. उन्होंने महिला की पीड़ा सुनी. महिला विगत 20 वर्षों से मकान पर नहीं जा पा रही थी. उसके मकान पर विजय कुशवाहा जोकि उसी का भांजा है, जबरन कब्जा किए हुए था. वह वृद्ध महिला को घर में नहीं रहने देता था. इस कारण वह अपने भाई के साथ खेत पर खुली टपरिया में रहने को विवश रही.

महिला ने सुनाई पीड़ा : महिला की पीड़ा सुनते ही कलेक्टर व एसपी ने तुरंत एसडीएम निवाड़ी राकेश सिंह मरकाम को तत्काल वृद्ध महिला को न्याय दिलाकर मकान का कब्ज़ा दिलाने के निर्देश दिए. दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम अमले के साथ पहुंचे और उक्त महिला की मकान पर किए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए विजय कुशवाहा का सामान बाहर निकाला. इस पर विजय कुशवाहा ने अपने मकान एवं नगर परिषद में दर्ज संपत्ति की रसीद व कागजात भी दिखाए लेकिन एसडीएम का कहना था कि उक्त मकान नगर परिषद के रिकॉर्ड में चंदाबाई कुशवाहा के नाम दर्ज है. जन सुनवाई में जब कलेक्टर ने मदद से किया इनकार, तब युवती ने किया कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

वृद्ध महिला को मिली राहत : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सती मोहल्ले में पहुंचे और वृद्ध महिला चंदाबाई के द्वारा मकान का फीता कटवा कर उसका गृह प्रवेश कराया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृद्ध जनों के लिए आस्था अभियान के अंतर्गत मंगलवार को वृद्ध महिला को मकान पर कब्जा दिलाया. वृद्ध मां को उसका मकान का हक दिलाया. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वृद्ध महिला द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिया था, जिसको लेकर आज वृद्ध महिला को न्याय दिलाया और उसको उसकी मकान पर हक दिलाकर ग्रह प्रवेश कराया गया.

(Collector and SP removed illegal possession) (Old woman entered into house) (Jansunvayi in Nivari)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.