नीमच। जिले में गुरुवार को प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. साथ ही उनकी दुकानों को भी सील कर दिया है.
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए गए दो दुकानदार
तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम गुरुवार सुबह चेकिंग पर निकली थी. इस दौरान तिलिसवा चौराहा के पास उन्हें दो दुकान खुली हुई मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानों को सील कर दिया और दुकानदारों के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील कि है कि सभी कोरोना महामारी के दौर में कोरोना कर्फ्यू का पालन करें. नियमों के खिलाफ कोई काम न करें. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.