ETV Bharat / state

अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में 2 आरक्षक गिरफ्तार - Sub Inspector RP Mishra

जावद थाना पुलिस ने दो आरक्षकों को अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर जावद पुलिस को सौंप दिया है.

two constables arrested
दो आरक्षकों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:21 AM IST

नीमच। जिले की जावद थाना पुलिस ने अपने ही थाने के दो आरक्षकों को अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर जावद पुलिस को सौंप दिया है.

जावद थाना उपनिरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले राजस्थान के नागौर जिले के निवासी पप्पूराम जाट और आशु सिंह को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद जावद थाने से आशु सिंह के मोबाइल पर आरक्षक महेंद्र झाला और अनवर खान द्वारा परिजनों को कहा गया कि इन्हें दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. अगर छुड़वाना चाहते हों, तो 15 लाख रुपए लेकर निम्बाहेड़ा पहुंच जाओ.

इस सूचना पर पप्पू जाट के भाई नैनाराम अपने साथ नानकराज जाट और एक अन्य व्यक्ति को लेकर चित्तौडगढ़ पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को पूरी बात बताई गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा टीम के साथ निम्बाहेड़ा पहुंचे, जहां नानकराम ने मोबाइल पर जावद थाना पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जावद थाने से सिपाही महेन्द्र झाला अनवर खान को निम्बाहेड़ा पहुंचाया गया, जहां विशेष टीम ने सिपाही महेन्द्र को डिटेन कर लिया, जबकि दूसरा सिपाही अनवर खान मौके से फरार हो गया. बाद में इस बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई.

नीमच। जिले की जावद थाना पुलिस ने अपने ही थाने के दो आरक्षकों को अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर जावद पुलिस को सौंप दिया है.

जावद थाना उपनिरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले राजस्थान के नागौर जिले के निवासी पप्पूराम जाट और आशु सिंह को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद जावद थाने से आशु सिंह के मोबाइल पर आरक्षक महेंद्र झाला और अनवर खान द्वारा परिजनों को कहा गया कि इन्हें दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. अगर छुड़वाना चाहते हों, तो 15 लाख रुपए लेकर निम्बाहेड़ा पहुंच जाओ.

इस सूचना पर पप्पू जाट के भाई नैनाराम अपने साथ नानकराज जाट और एक अन्य व्यक्ति को लेकर चित्तौडगढ़ पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को पूरी बात बताई गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा टीम के साथ निम्बाहेड़ा पहुंचे, जहां नानकराम ने मोबाइल पर जावद थाना पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जावद थाने से सिपाही महेन्द्र झाला अनवर खान को निम्बाहेड़ा पहुंचाया गया, जहां विशेष टीम ने सिपाही महेन्द्र को डिटेन कर लिया, जबकि दूसरा सिपाही अनवर खान मौके से फरार हो गया. बाद में इस बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.