नीमच। जिले के मनासा से 7 किलोमीटर दूर गांव पोखरदा में दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चे नाले में नहाने गए थे और इसी दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिये हैं.
पोखरदा गांव में दो छोटे-छोटे बच्चे जो गांव के पास ही निकलने वाले नाले में नहाने चले गए थे. जिनकी नहाने के दौरान अचानक डूबने से दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये घटना करीब 12 बजे की है. जिसकी सूचना परिजनों को डेढ़ घंटे बाद मिली. सूचना मिलते ही परिजनों ने हंड्रेड डायल को मामले की जानकारी दी. बच्चों की उम्र 10 और 12 साल है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चो को एंबुलेंस की मदद से मनासा पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.