नीमच। इनर व्हील क्लब ऑफ नीमच केंट प्रतिवर्ष तुलसी पूजन दिवस का आयोजन करता हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी तुलसी दिवस का आयोजन किया गया. वहीं क्लब के सदस्यों ने शहर की जनता को तुलसी के पौधे का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि तुलसी पौधे का धार्मिक और आध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है.
क्लब के सदस्यों ने बताया कि कई रोगों के इलाज के लिए तुलसी के पौधे का प्रयोग किया जाता है. लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में तुलसी की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही तुलसी का पौधा 24 घंटे आक्सीजन प्रदान कर पूरे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाता है. तुलसी एक ऐसी औषधि है, जो मानव रोगों में इस्तेमाल किया जाता है.
इस दौरान गीता जयंती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें शास्त्रों में गीता, गंगा और गाय का विशेष महत्व बताया गया. वहीं ये भी कहा गया कि विद्यार्थियों में श्रीमद् भागवत गीता के संस्कारों का सिंचन होना चाहिए.